scorecardresearch
advertisement

झारखंड News

रांची में गिरे ओले

रांची में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, अगले दो दिन तक बारिश का अलर्ट

Mar 25, 2024

मांडर प्रखंड के एक किसान सुखदेव उरांव ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण उनके खेत में लगी गेंहू की फसल को नुकसान हुआ है, गेहूं की बालियां झ़ड़ गई हैं. इसके अलावा मटर और तरबूज की खेती करने वाले किसानों को नुकसान हुआ है. किसान ने बताया कि ओला का आकार बड़ा था इसके कारण सब्जियों की खेती खास कर धनिया पत्ता और फूल गोभी पत्ता गोभी को नुकसान हुआ है.

होली के दिन कैसा रहेगा मौसम (सांकेतिक तस्वीर)

Jharkhand Weather: होली के दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, पढ़ें यहां

Mar 22, 2024

झारखंड में बने मौसम से सिस्टम का असर कम हो गया है. पर इसके बाद भी 22 मार्च को भी कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कूलेशन का असर अब काफी कम हो गया है पर इसके बाद भी कई जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका बनी हुई है.

झारखंड में आज होगी बारिश

Jharkhand Weather: Jharkhand Weather: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं

Mar 19, 2024

अभिषेक आनंद ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम झारखंड और इससे सटे मध्य भागों में कहीं कीं पर भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. 20 मार्च पश्चिमी और दक्षिणी भागों में कहीं कही हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. गर्जन वज्रपात की चेतावनी को देखने हुए इस दौरान लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की गई है.

झारखंड के इन जिलों के लिए जारी किया ओरेंज अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश और ओलावृष्टि, ऑरेंज अलर्ट जारी

Mar 18, 2024

राजधानी रांची में 17 मार्च की शाम से ही बादल छाए हुए हैं. साथ ही कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. वहीं 19 मार्च को राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार 19 मार्च को राज्य के रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और  सरायकेला-खरसावां में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी (सांकेतिक तस्वीर)

झारखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी

Mar 15, 2024

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार झारखंड में अगले चार दिनों तक कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुलेटिन के अनुसार 16, 17, 18 और 19 मार्च को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. 16 मार्च को राज्य के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं कहीं पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है.