scorecardresearch
झारखंड में अगले तीन दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट, बचाव के लिए मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

झारखंड में अगले तीन दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट, बचाव के लिए मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

झारखंड में इस वक्त भयंकर गर्मी पड़ रही है. रांची और खूंटी जिले को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. जबकि सबसे अधिक तापमान गोड्डा समेत पाकुड़ और पूर्वी सिंहभूम में दर्ज किया जा रहा है. राज्य में हीट वेव की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने सलाह जारी किया है.

advertisement
झारखंड में हीट वेव का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर) झारखंड में हीट वेव का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

झारखंड के कई जिलों में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी रांची और खूंटी जिले को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य के चार जिले गोड्डा, पाकुड़, सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि पलामू, गढ़वा, देवघर, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, जामताड़ा, बोकारोऔर चतरा में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रांची और खूंटी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया है. 

तेज धूप और शुष्क मौसम के कारण राज्य में हीट वेव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौसम विभाग ने झारखंड में अगले तीन दिनों के लिए जबरदस्त गर्मी और हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि 19, 20 और 21 अप्रैल को कोल्हान प्रमंडल के साथ-साथ संताल प्रमंडल के जिलों में भी हीट वेव का असर देखने के लिए मिलेगा. इस दौरान इस भीषण गर्मी से बचने के लिए मौसम विभाग की तरफ से लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है साथ ही विभाग की तरफ से सलाह भी जारी किया है. 

ये भी पढ़ेंः Heatwave Alert: ओडिशा से लेकर बंगाल तक लू का अलर्ट, एहतियात बरतने की सलाह

गर्मी से बचाव को लेकर मौसम विभाग की सलाह

  • मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि वो तेज धूप के दौरान घर से बाहर जाने से बचें. खासकर 12 बजे से तीन बजे के बीच धूप में ना निकलें.
  • शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें, इसलिए जितनी बार संभव हो सकें पानी पिए और अधिक से अधिक पानी पिएं 
  • गर्मी औऱ तेज धूप से बचाव के लिए हल्के रंग वाले ढीले और सूती कपड़े पहनें. धूप में बाहर जाते समयसुरक्षात्मक उपाय जैसे छाता, टोपी, जूते, चप्पल और चश्मा का प्रयोग करें.
  • बाहर का तापमान अधिक होने पर बाहर के कार्यों से परहेज करें.
  • जब भी आप यात्रा कर रहें हो तो अपने साथ पानी जरूर रखें. 
  • गर्मी के मौसम में शराब, चाय, कॉफी या कार्बोनेटेड कोल्डड्रिंक पीने से बचें क्योंकि ये शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं. 
  • यदि गर्मी और धूप में आप बाहर काम करते हैं तो छाता या टोपी का प्रयोग करें. इसके अलावा सिर, गर्दन और चेहरे पर एक नम कपड़े का भी उपयोग करें. 

ये भी पढ़ेंः Monsoon : La Nina को क्यों माना जा रहा है मॉनसून में बेहतर बारिश की गारंटी! 

  • जो वाहन धूप में पार्क किए गए हैं उनमें बच्चों या पालतू जानवरों को नहीं छोड़ें.
  • यदि आप बेहोश या बीमार महसूस करते हैं तो तुरंत जाकर डॉक्टर से मिलें
  • शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाने के लिए घर में बने घोल जैसे लस्सी, छांछ, नींबू पानी या चावल पानी का उपयोग करें. इसके अलावा ओआरएस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • जानवरों को छाया में रखें और पीने के लिए उन्हें भरपूर पानी दें.
  • अपने घरों को ठंडा रखें. इसके लिए पर्दे, शटर या सनशेड का इस्तेमाल करें साथ ही रात में खिड़कियां खुली रखें.
  • पंखे का उपयोग करें, गीले कपड़े पहनें और बार-बार ठंडे पानी से स्नान करें.