झारखंड के कई जिलों में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी रांची और खूंटी जिले को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य के चार जिले गोड्डा, पाकुड़, सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि पलामू, गढ़वा, देवघर, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, जामताड़ा, बोकारोऔर चतरा में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रांची और खूंटी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया है.
तेज धूप और शुष्क मौसम के कारण राज्य में हीट वेव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौसम विभाग ने झारखंड में अगले तीन दिनों के लिए जबरदस्त गर्मी और हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि 19, 20 और 21 अप्रैल को कोल्हान प्रमंडल के साथ-साथ संताल प्रमंडल के जिलों में भी हीट वेव का असर देखने के लिए मिलेगा. इस दौरान इस भीषण गर्मी से बचने के लिए मौसम विभाग की तरफ से लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है साथ ही विभाग की तरफ से सलाह भी जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः Heatwave Alert: ओडिशा से लेकर बंगाल तक लू का अलर्ट, एहतियात बरतने की सलाह
ये भी पढ़ेंः Monsoon : La Nina को क्यों माना जा रहा है मॉनसून में बेहतर बारिश की गारंटी!
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today