झारखंड में कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से रह-रहकर बारिश हो रही है. इससे राज्य की जनता को तपती गर्मी से राहत मिली है. क्योंकि तेज हवाओं और बारिश के कारण कई जिलों के तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इससे मौसम अच्छा हो गया है. वहीं गर्मी होने के साथ ही रांची जिला समेत अन्य जिलों के उपायुक्तों ने आदेश जारी कर कहा है कि गर्मी के कारण जिन स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था, उस 13 मई से फिर से खोले जाएंगे. बता दें की राज्य में लू के प्रकोप को देखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक की कक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया था.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य में 15 मई तक बारिश के आसार हैं. इसके बाद 16 और 17 मई को मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. 13 मई को लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. जबकि 14 मई को भी राज्य के उत्तर पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 13 और 14 मई को राज्य के पलामू, गढ़वा, चतरा लोहरदगा समेत देवघर, धनबाद,दुमका और गिरिडीह के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः UP के 44 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें- ताजा अपडेट
रांची के मौसम की बात करें तो पिछले दो तीन दिनों से रांची और इसके आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. कल शाम भी राजधानी रांची के आस-पास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई. हालांकि इसके बाद आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी रांची में 16 मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि मौसम सूखा रहेगा. इश दौरान अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. 16 मई का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान भी 12 मई के 23 डिग्री सेल्सियस की तुलना में बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में हो रही अच्छी बारिश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्ट
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव में 8.6 मिमी दर्ज की गई. सबसे अधिकतम तापमान जमशेदपुर का 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और सबसे कम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रांची का रिकॉर्ड किया गया. वहीं राज्य में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई. हजारीबाग में अलग-अलग जगह हुए वज्रपात की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चतरा के टंडवा प्रखंड में वज्रपात के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today