केंद्र सरकार की नई इथेनॉल नीति के तहत OMC द्वारा खरीद 50% किए जाने से बिहार के 14 डेडिकेटेड इथेनॉल प्लांट संकट में हैं. कई फैक्ट्रियां बंद या आधी क्षमता पर चल रही हैं, जिससे हजारों मजदूरों की नौकरी और मक्का किसानों की आमदनी पर गंभीर असर पड़ा है.
उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप के संयुक्त प्रयास से चल रहा “किसान कारवां” अपने दसवें पड़ाव पर मथुरा जनपद की छाता तहसील के सुपाना गांव पहुंचा. कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से सीधा संवाद किया.
छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीद में गड़बड़ी पर बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, सरकार ने धान खरीद में घोटाला करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 31 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के दौरान 15 नवंबर से 31 जनवरी तक धान की खरीद की जा रही है.
आलू का पछेती झुलसा एक ऐसी बीमारी है जो आग की तरह फैलती है और कुछ ही दिनों में पूरी फसल बर्बाद कर सकती है. इसकी पहचान बहुत आसान है. पत्तियों के किनारों पर काले-भूरे धब्बे दिखने लगते हैं और पत्ती के नीचे सफेद रुई जैसी फफूंद जम जाती है. अगर मौसम में नमी ज्यादा है और तापमान हल्का ठंडा है, तो यह और भी खतरनाक हो जाता है.
किसान कारवां अपने दसवें पड़ाव के दौरान छाता तहसील के सुपाना गांव पहुंचा. जहां किसानों को उन्नत बीज, जैविक खेती, फसल विविधीकरण, आधुनिक सिंचाई तकनीक, मिट्टी परीक्षण और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई.
खरपतवार पशुओं को बाहरी और अंदरुनी तौर पर, दोनों ही तरीकों से नुकसान पहुंचाती है. खरपतवार की पत्तियां, फल और उसके बीज पशु के शरीर पर चिपकर भी उसे नुकसान पहुंचाते हैं. कई बार कुछ खरपतवार की पत्तियां तो पशुओं की आंखों की रोशनी तक को प्रभावित कर देती हैं. कई-कई दिन तक शरीर से चिपकी खरपतवार भेड़-बकरी के रेशे को भी नुकसान पहुंचाती है.
सासाराम के कुशवाहा सब्जी मंडी में विराट किसान मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में किसानों ने अपनी मेहनत से उगाई गई तरह-तरह की सब्जियों और फसलों का शानदार प्रदर्शन किया. किसानों की अद्भुत और अनोखी उपज को देखकर वहां मौजूद लोग बहुत खुश और हैरान नजर आए.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पुलिस ने किसानों की जमीन हड़पने वाले एक ऐसे भू-माफिया गैंग का खुलासा किया है.जो फर्जी कागजात बनाकर किसानों की खेती की जमीन बेच दिया करते थे.ये आरोपी इतने चालाक थे कि जमीन कब बिक गई, इसका पता किसानों को तब चलता था, जब बहुत देर हो चुकी होती थी. इस गिरोह ने किसानों की लाखों-करोड़ों रुपये की जमीन हड़प ली.
Animal Itching Disease खुजली के चलते पशु दिमागी और शारीरिक तौर पर परेशान हो जाते हैं. यही तनाव उनके उत्पादन पर भी असर डालता है. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि कभी भी खुजली को मामूली बीमारी नहीं समझना चाहिए. इसके चलते ही कई बार पशुओं में गंभीर घाव तक हो जाते हैं. कई बार तो टिटनेस जैसा इंफेक्शन भी हो जाता है. क्योंकि खुजली दूर करने के चक्कर में पशु कई बार अपने आप को चोटिल भी कर लेते हैं.
मीटिंग के दौरान जाविद अहमद डार ने जम्मू-कश्मीर में चल रही केंद्र की तरफ से प्रायोजित योजनाओं और फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति और उनके लागू होने की स्थिति के बारे में केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी. उन्होंने कृषि के ढांचे को मजबूत करने, बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने, सिंचाई और जल प्रबंधन सुविधाओं के विस्तार, फार्म मैकेनाइजेशन, उच्च गुणवत्ता वाले बीज और कृषि इनपुट्स की उपलब्धता जैसी क्षेत्रीय प्राथमिकताओं पर खासा जोर दिया.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Seed Act 2026 की विशेषताओं को बताया. नए कानून के तहत हर बीज पर QR कोड, बीज ट्रेसिबिलिटी, कंपनियों का अनिवार्य पंजीकरण और नकली बीज बेचने पर 30 लाख रुपये तक जुर्माना और 3 साल की जेल का प्रावधान किया गया है. इसका उद्देश्य किसानों को क्वालिटी वाले और सुरक्षित बीज उपलब्ध कराना है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today