महाराष्ट्र सरकार ने ई-क्रॉप सर्वे नहीं भर पाने वाले किसानों को बड़ी राहत दी है. अब ऐसे किसान 15 जनवरी तक ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे. उपखंड स्तर पर समिति फील्ड विजिट और सत्यापन कर रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेजेगी.
भारत में जैविक खेती तेजी से बढ़ रही है. सरकार की ओर से संसद में दी गई जानकारी के अनुसार, PKVY और MOVCDNER योजनाओं से अब तक 19 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र कवर किया जा चुका है. वहीं, कई राज्यों में ऑर्गेनिक खाद का उत्पादन लाखों टन तक पहुंच गया है. पढ़ें सरकारी डेटा क्या कहता है...
बिहार सरकार अगर गन्ना और मक्का को एक साथ जोड़कर खेती और उद्योग का नया मॉडल तैयार करती है, जो साल भर काम करे. सर्दियों में गन्ने से चीनी और एथेनॉल बनेगा, जबकि बाकी समय मक्के से एथेनॉल और पशु आहार तैयार हो. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बिहार का मक्का दूसरे राज्यों में भेजने की बजाय यहीं प्रोसेस होगा. इससे बिचौलियों की छुट्टी होगी और मक्का किसानों को भी चीनी मिल सिस्टम की तरह सीधा बैंक खाते में भुगतान मिलेगा. किसानों के लिए यह 'कैश क्रॉप' और रोजगार का बड़ा जरिया बनेगा.
सरकार ने संसद में बताया कि AI तकनीक खेती को अधिक वैज्ञानिक और सुरक्षित बना रही है. खरीफ 2025 के लिए 13 राज्यों में AI आधारित मानसून पूर्वानुमान भेजे गए जिससे 31-52 फीसदी किसानों ने बुआई फैसले बदले. किसान ई-मित्र, कीट निगरानी और क्रॉप मैपिंग जैसे डिजिटल टूल भी तेजी से मदद कर रहे हैं.
बांदा में बीती रात अचानक खेतो में पड़ी धान की फसल धू-धू कर जलने लगी, धू-धू कर फसल जलने की सूचना पर SDM, DSP सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुचीं. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
तेलंगाना डेयरी फेडरेशन ने दूध खरीद 4.4 लाख लीटर से बढ़ाकर 6 लाख लीटर प्रतिदिन करने की योजना बनाई है. बिक्री फिलहाल 3.20 लाख लीटर है और अतिरिक्त दूध से वैल्यू एडेड उत्पाद बनाए जा रहे हैं.
राजस्थान के हनुमानगढ़ में किसान उपजाऊ जमीन पर प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं. किसानों का आरोप है कि चावल का प्लांट बताकर ऊंचे दाम पर जमीन खरीदी गई और प्रतिदिन सवा लाख लीटर पानी उपयोग होने से बोरवेल प्रभावित होंगे. राकेश टिकैत सहित बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ राज्यों में घना कोहरा और ठंड बढ़ने की संभावना है, तो वहीं कुछ जगहों पर मौसम सामान्य रहेगा. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि कल यानी 13 सितंबर को कौन कौन से राज्य के लिए कौन कौन सा अलर्ट जारी किया गया है.
किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के प्रभाव का आकलन करने वाले कई शोध हुए हैं, जिनमें ये पता लगाया गया है कि किसानों की आय और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव पड़ रहे हैं. आइए जानते हैं.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, प्रधानमंत्री-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास (आरएडी) का कार्यान्वयन कर रहा है. यह योजना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा विकसित एकीकृत कृषि प्रणाली (आईएफएस) मॉडलों के माध्यम से सतत कृषि उत्पादन को बढ़ावा देती है.
इफको ने साहित्य सम्मान 2025 की घोषणा की जिसमें वरिष्ठ कथाकार मैत्रेयी पुष्पा को मुख्य सम्मान और युवा लेखिका अंकिता जैन को युवा साहित्य सम्मान मिलेगा. ग्रामीण और कृषि जीवन पर लेखन के लिए दिया जाने वाला यह सम्मान 30 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today