महासमुंद के सेनभाठा गांव में धान बेचने के लिए टोकन न मिलने से परेशान 65 वर्षीय किसान मनबोध गाड़ा ने गला रेतकर आत्महत्या की कोशिश की. बेटी की शादी और पैसों की जरूरत के कारण वह गहरे तनाव में था. हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया.
राजस्थान में पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठंड और पाले का असर तेज कर दिया है. शेखावाटी सहित कई इलाकों में रात का तापमान 2.5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. खेतों में ओस जमने से सरसों, चना और सब्जी फसलों पर नुकसान का खतरा बढ़ गया है.
अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में सर्कुलर इकोनॉमी मॉडल लागू होने से अगले 5 सालों में डेयरी किसानों की आय 20 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. शाह ने बताया कि वह बनास डेयरी के सर्कुलर इकोनॉमी मॉडल को समझने के लिए कई सांसदों को बनासकांठा लाए हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि सर्कुलर इकॉनमी अगले पांच सालों में डेयरी किसानों की इनकम 20 परसेंट बढ़ाएगी.
केमिकल खेती के बुरे नतीजे अब साफ दिखाई देने लगे हैं. रसायनों के अंधाधुंध इस्तेमाल से न केवल हमारे खेत बंजर हो रहे हैं, बल्कि हमारा खाना भी जहरीला होता जा रहा है. यही वजह है कि आज हर घर में गंभीर बीमारियां बढ़ रही हैं. हमें एक ही दिन में सब कुछ बदलने की जरूरत नहीं है, लेकिन शुरुआत करना सबसे ज्यादा जरूरी है. प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि प्राकृतिक खेती हमारे पुराने ज्ञान और आधुनिक विज्ञान का सही मेल है सही तकनीकों से हम मिट्टी में फिर से जान फूंक सकते हैं.
Kisan Pathshala: उत्तर प्रदेश में 12 से 29 दिसंबर 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर किसान पाठशालाएं आयोजित होंगी. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से इसमें भाग लेने की अपील की है. पाठशालाओं में आधुनिक खेती, दलहन-तिलहन और कम लागत में अधिक उत्पादन पर फोकस रहेगा.
रबी फसलों के लिए पूसा ने एडवाइजरी जारी की है कि वे कुछ खास किस्मों की खेती करें. साथ ही इस पूसा ने सलाह दी है कि किसान रबी फसलों में इन खास बातों का भी ध्यान दें. तापमान को ध्यान में रखते हुए किसानों को सलाह है कि वे पछेती गेहूं की बुवाई जल्दी करें.
हिमाचल के सिरमौर जिले में रेसलर ग्रेट खली (दलीप राणा) की जमीन को लेकर विवाद गहरा गया है. उन्होंने पांवटा साहिब के सुरजपुर में महिलाओं के साथ मिलकर DC से शिकायत की. खली ने राजस्व अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
अगले 10 दिन कैसा रहेगा मौसम ये जानने के लिए देखें मौसम के जानकार देवेंद्र त्रिपाठी के साथ ये खास प्रोग्राम. जानें अगले 10 दिनों के दौरान कहां होगी बारिश किन जगहों के लिए जारी किया गया है अलर्ट
राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि खेती भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसके प्राण हैं. उन्होंने कहा, 'कृषि और किसान कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. साल 2004 से 2014 के दौरान खरीफ की सिर्फ 46.89 करोड़ मीट्रिक टन खरीद हुई थी.
कश्मीर में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. तापमान तेजी से गिरने के कारण झरने, तालाब और झीलें जमने लगी हैं. रात में आसमान साफ रहने से बर्फीली हवाएं और शीतलहर बढ़ रही है. 15 दिसंबर तक ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. लोग बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं ताकि सूखे से राहत मिल सके.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “वो कत्ल भी करें तो चर्चा नहीं होती और हम आह भी भरें तो बदनाम हो जाते हैं.” उन्होंने UPA सरकार पर आरोप लगाया कि उसने किसानों को लागत पर 50% मुनाफा जोड़कर MSP देने से भी इंकार कर दिया था, जबकि वर्तमान सरकार रिकॉर्ड मात्रा में MSP पर खरीद कर रही है. बयान पूरी तरह किसानों, MSP और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप पर केंद्रित रहा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today