उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 37 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (AMR) का एक मात्र इलाज ये है कि पशुओं को एंटी बायोटिक दवाई खाने को न दी जाए. और ये तभी मुमकिन है जब पशु बीमार न हों. इसीलिए सरकार पशुओं के टीकाकरण पर जोर दे रही है. इससे होता ये है कि टीका लगने से पशु बीमारी की चपेट में नहीं आता है.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बागवानी किसानों के लिए एक अहम पहल की गई है. बीजेपी नेता भारत भूषण और चीफ हॉर्टिकल्चर ऑफिसर अश्विनी शर्मा ने संयुक्त रूप से किसानों के एक्सपोजर टूर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस टूर के माध्यम से किसानों को आधुनिक बागवानी तकनीक, नई किस्मों और बेहतर उत्पादन के तरीकों की जानकारी दी जाएगी.
इस राज्य सरकार ने 'एग्रो शक्ति नमो ड्रोन दीदी' नाम से एक नई योजना बनाई है. इस योजना के तहत प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त ड्रोन दीदियां खेतों में स्प्रे करेंगी, जिसकी एवज में उन्हें सरकार की ओर से प्रति एकड़ के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे.
साल 2026 किसानों के लिए खुशियों और अवसरों से भरा होगा. इस वर्ष मौसम अनुकूल रहेगा, फसल की पैदावार अच्छी होगी और आय में वृद्धि होगी. किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी फसल और आय बढ़ा सकते हैं.
उर्वरक सब्सिडी को लेकर ICRA का बड़ा अनुमान सामने आया है. रिपोर्ट बताती है कि आने वाले सालों में सरकार पर खर्च का दबाव बना रहेगा. किन उर्वरकों को मिलेगा फायदा और कहां अटकी है दिक्कत, इसके संकेत भी दिए गए हैं.
पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की आकर्षण न सिर्फ शहरवासियों को बल्कि दूसरे ज़िले के लोगों को भी अपनी ओर स्वतः खिंच लाती है यही वजह है की यहां लोगों की भीड़ भी काफी जयादा होती है और पुष्प प्रदर्शनी का समय भी वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर से लेकर नए वर्ष के आगमन यानी एक जनवरी तक आम लोगों के लिए खोल दिया जाता है.
देश के कई हिस्सों में घना कोहरा, ठंडी हवाएं और गिरता तापमान लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। और कल यानी 1 जनवरी 2026, नए साल की शुरुआत ठंड, शीतलहर और कोहरे के असर के साथ होने की संभावना है। कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में बदलाव, कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
Fodder in Winter Season सुबह-शाम हरे चारे पर ओस गिर रही है. इसके चलते चारे में नमी की मात्रा मानकों से ज्यादा हो जाती है. इसे खाने से पशुओं का पेट फूल जाता है. गैस पास नहीं होती है. पशु बैचेन हो उठता है. इस परेशानी को अफरा के नाम से भी जाता जाता है. इतना ही नहीं चारे में मौजूद नमी के चलते ही पशु के शरीर में माइकोटॉक्सिन नाम की बीमारी भी पनपने लगती है.
‘किसान तक’ का ‘किसान कारवां’ 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुमथल गांव पहुंचा. 75 जिलों की इस कवरेज में यह दूसरा जिला रहा, जहां सैकड़ों किसानों ने यूपी सरकार की योजनाओं की जानकारी हासिल की.
देश के कई हिस्सों में घना कोहरा, ठंडी हवाएं और गिरता तापमान लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। और कल यानी 1 जनवरी 2026, नए साल की शुरुआत ठंड, शीतलहर और कोहरे के असर के साथ होने की संभावना है। कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में बदलाव, कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today