झारखंड के मौसम में बदलाव हुआ है और राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. राज्य के सभी जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. राजधानी रांची में रविवार को दिन में हुई छिटपुट बारिश के बाद देर रात फिर मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान तेज गर्जन के साथ हवाएं भी चलीं. हालांकि सुबह के मौसम शांत रहा पर आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा रविवार शाम के समय थोड़ी सिहरन भी महसूस की गई.वहीं रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने चार मार्च सोमवार को राज्य के सभी जिलों के लिए आंधी और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची की तरफ से राज्य के सभी 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इशक साथ ही मौसम विभाग की तरफ से जारी किए मौसम बुलेटिन में बताया गया है कि चार मार्च को राज्य के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. चार मार्च के लिए जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य के गढ़वा पलामू चतरा और लातेहार जिले में आज कहीं कहीं पर ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा राज्य के उत्तर पूर्वी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं कही पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावन है.
ये भी पढ़ेंः खाद की बिक्री में भारी धांधली, प्राइवेट के मुकाबले सहकारी दुकानों पर है ज्यादा कीमत, किसानों में भारी गुस्सा
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए हए बुलेटिन में पांच मार्च को राज्य के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, सरायकेला खरसांवा, सिमडेगा, गुमला खूंटी, रामगढ़ बोकारो हजारीबाग कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़ साहिबगंज और गोड्डा शामिल है. इसके बाद छह मार्च को राज्य के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है.सात मार्च को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के इन किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan योजना का लाभ, सरकार ने जारी की सूचना
सात मार्च को रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला,सिमडेगा, सरायकेला खरसावा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं आठ मार्च को सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची में हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया था जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पिछले 24 घंटें के दौरान सबसे अधिक तापमान जमशेदपपर में 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान डाल्टेनगंज में 17.8 डिग्री दर्ज किया गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today