Sep 03, 2024 तसर उत्पादन में झारखंड की पहचान पूरे देश में होती है. यहां के सिल्क से बने कपड़े की पहचान अंतरराष्ट्रिय स्तर पर होती है. इसके पीछे यहां के किसानों की मेहनत छिपी होती है. क्योंकि तसर की खेती करने खूब मेहनत लगती है, तब जाकर एक स्वस्थ ककून किसान को मिलता है. जिसकी आगे प्रोसेसिंग की जाती है और फिर उसके उत्पाद बनाए जाते हैं. झारखंड की राजधानी रांची में स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान परिषद भी राज्य में किसानों को इसकी खेती से जोड़ रहा है.