Nov 24, 2023 नांदेड़ जिले की भोकर तहसील के भोसी गांव के उच्च शिक्षित किसान नंदकिशोर गायकवाड़ ने इन सभी चुनौतियों का साहस के साथ सामना किया. बड़ी लगन, साहस और सरलता से उन्होंने बागवानी में सफल प्रयोग किया है. 10 एकड़ बंजर भूमि पर न केवल आम, बल्कि आम, चना, जामभूल, अनार, शरीफा, रामफल, काजू, सेब, अंजीर, इलायची, तेजपत्ता की भी सफलतापूर्वक खेती की गई है.