भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान लगाया है कि पूरे देश में मौसमी वर्षा दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) के 105 प्रतिशत के साथ (+/-) 5 प्रतिशत के मार्जिन के साथ होने की संभावना है. 1971-2020 की अवधि के लिए पूरे देश में मौसमी वर्षा का एलपीए 87 सेमी है.
देशभर के मौसम को लेकर अपडेट.....बिहार में भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है. पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट ली है और लगभग सभी जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चली हैं. तापमान में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को तपिश से कुछ राहत मिली है.
दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन 2 और 3 मई को तेज आंधी और बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है. देश के अन्य बड़े शहरों के मौसम का अपडेट भी जानिए.
अब 15 से 20 दिनों में मुजफ्फरपुर की शाही लीची बाजारों में आ जाएगी. उससे पहले हुई यह बारिश लीची के लिए किसी अमृत से कम नहीं है. बिहार में अचानक मौसम परिवर्तन के बाद लीची किसानों को काफी फायदा हुआ है. मुजफ्फरपुर की सुप्रसिद्ध शाही लीची में लालपन आना शुरू हो गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल तक पूरे बिहार में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होती रहेगी. उत्तर और दक्षिण बिहार दोनों हिस्सों में तापमान में गिरावट के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी.
देशभर में मौसम ने बदला मिजाज, देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. कुछ दिन पहले जहां बारिश से लोगों को राहत मिली थी, अब वही राहत धूप की तपिश में बदलती नजर आ रही है. दिल्ली समेत कई इलाकों में गर्म हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि पटना, सारण, वैशाली, भोजपुर, अरवल और जहानाबाद जिलों में तेज बारिश, वज्रपात, ओलावृष्टि और 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, समस्तीपुर, सीवान, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में भी अगले तीन घंटे के दौरान वज्रपात और बारिश की संभावना है.
बिहार में आज से फिर बदला मौसम का मिजाज. 27 से 28 अप्रैल के बीच राज्य के सभी जिलों में बारिश, वज्रपात,आंधी और ओलावृष्टि होने की संभावना. इस दौरान किसानों को खेत में नहीं जाने को लेकर मौसम विभाग ने सलाह दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जैसे जिलों में आज ओलावृष्टि हो सकती है.इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बादलों की गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है.
अगले 10 दिन कैसा रहेगा मौसम ये जानने के लिए देखें मौसम के जानकार देवेंद्र त्रिपाठी के साथ ये खास प्रोग्राम। जानें अगले 10 में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
अगले 4 से 5 दिन में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मॉनसून के पहले पैटर्न का असर रहने से उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं यानी आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है.
अहमदाबाद मौसम विभाग के वैज्ञानिक अशोक कुमार दास के मुताबिक, गुजरात में मौजूदा स्थिति में दर्ज हो रहा गर्मी का पारा, जिसमे अगले तीन दिन तक कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन 28 अप्रैल से गरमी का पारा दो डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद है.
देशभर में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म होती जा रही हैं, जिससे आम लोगों का हाल बेहाल है. प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, झांसी और आगरा जैसे कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक 37 जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है.
जानें देश भर में 25अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम.IMD ने जारी किया ये अलर्ट.देशभर में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा है. तापमान में आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
गर्मी अब तेजी से पैर पसार रही है. कहीं तापमान 45 डिग्री तक जा रहा है तो कहीं हालत ये है कि रात में भी सुकून नहीं मिल रहा है. कई इलाके वॉर्म नाइट से भी जूझ रहे हैं. अप्रैल का महीना खत्म होने को है और अब 'मई वाली गर्मी' भी शुरू होने वाली है.
UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, जालौन फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं तापमान की बात करें तो अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
बिहार के लोगों को एक बार फिर गर्मी से मिलेगी राहत. मौसम विभाग ने आने वाले 26 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के बीच बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि को लेकर जारी किया पूर्वानुमान. किसानों को विशेष सलाह.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हीटवेव को लेकर नया अपडेट जारी किया है. पहले 24, 25 और 26 अप्रैल के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट था, लेकिन अब 24 अप्रैल का अलर्ट हटा दिया गया है. इसका मतलब है कि आज हीटवेव नहीं चलेगी, लेकिन 25 और 26 अप्रैल को पूरे दिल्ली-NCR में तेज गर्मी और हीटवेव की चेतावनी दी गई है.
Climate Change: प्रदेश में जलवायु परिवर्तन के उपशमन के लिए सर्वाधिक जोर वृक्षारोपण पर दिया जा रहा है. इसके तहत एक ओर शहरी क्षेत्रों में जापान में विकसित की गई मियावाकी पद्धति से 310 एकड़ क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया है. दूसरी ओर उपवन नीति के तहत 32 एकड़ के क्षेत्र में वनीकरण किया जा रहा है.
मौसम तेजी से करवट ले रहा है. देश भर में तापमान बढ़ता जा रहा है. हीटवेव का कहर हर तरफ बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने भी लू का अलर्ट जारी कर दिया है. देखें एक्सपर्ट ने मौसम को लेकर क्या अलर्ट जारी किया है.
देशभर के राज्यों में मौसम अलग-अलग बना हुआ है. आईएमडी ने अलग-अलग राज्यों में बारिश, आंधी, ओलावृष्टि, लू का येलो अलर्ट जारी किया है तो वहीं, कुछ राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today