ऑस्ट्रेलिया के BoM और IMD के अनुसार जून 2026 से अल नीनो एक्टिव हो सकता है, जिससे भारत में भीषण गर्मी, सूखा और मौसम में बड़े बदलाव की आशंका है.
उत्तर भारत में अगले सात दिनों में मौसम ठंडा और बदलते हालात वाला रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होगी. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना कोहरा रहने की संभावना है. मैदानों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी है. लोगों और किसानों को मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करना चाहिए.
पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को ठंडी सर्दी का असर जारी रहा. अमृतसर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में 6 डिग्री सेल्सियस रहा. पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, भिवानी और हिसार जैसे शहरों में भी ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात में गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है.
Rain Alert in UP: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा के दिशा परिवर्तन तथा आसमान में बादलों की उपस्थिति से पिछले 24 घण्टों के दौरान बीती रात प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा के साथ विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान में औसतन 4-6°C की बढ़ोत्तरी के साथ कोहरे के घनत्व में आई कमी आई है.
अगले 7 दिन में पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी की संभावना. कश्मीर और हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा और ठंड बढ़ने की चेतावनी. किसानों और आम लोगों के लिए मौसम अपडेट और सुरक्षा सुझाव.
कानपुर डिवीजन सहित पूरे उत्तर प्रदेश में इस साल सर्दियों की बारिश के संकेत नहीं हैं. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और हिमालय में बर्फबारी की कमी के कारण रबी फसलों की सिंचाई पर असर पड़ेगा, जिससे किसानों की लागत बढ़ने की आशंका है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. देखें 19 जनवरी को देश भर के मौसम को लेकर IMD ने क्या अलर्ट जारी किया है.
उत्तर भारत में अगले हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 जनवरी को हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और आसपास के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश के साथ घना कोहरा जारी रहेगा. मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है.
जनवरी के दूसरे पखवाड़े में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना है. उत्तर भारत में तापमान में गिरावट होगी और ठंडी हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ेगी. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार बने हुए हैं, खासकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में.
उत्तराखंड में लंबे समय से शुष्क बने मौसम को लेकर अब लोगों की निगाहें आसमान की ओर टिकी हैं. खासतौर पर किसान, बागवान और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर बारिश और बर्फबारी का इंतजार कब खत्म होगा.
देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पश्चिम और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चपेट में है, जहां सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में सड़क पर चलना तक मुश्किल हो रहा है.
उत्तर भारत में ठंड का स्वरूप अब धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. हालांकि, घने कोहरे का असर अभी बना रहेगा और पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम सक्रिय रहेगा. अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.
IMD ने बताया कि लगातार दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 19 और 21 जनवरी, 2026 की रात से उत्तर-पश्चिम भारत प्रभावित हो सकता है. इसके मुताबिक, 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर बिखरी हुई बारिश और 23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को घने कोहरे को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है.
देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों ठंड कहर बरपा रही है. इस बीच उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में आज भी शीतलहर, घने कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने वाली है. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं कि कल यानी 17 जनवरी को मौसम कैसे रहने वाला है, कौन कौन सा अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस समय उत्तर भारत के कई इलाको में घना कोहरा है. दिल्ली में भी विजिबिलिटी बेहद कम है. ऐसा ही हाल अन्य राज्यों में भी है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई हिस्सों के लिए कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई हिस्सों के लिए कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है.
IMD Latest Weather Update: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर पश्चिम भारत और बिहार में घना कोहरा अगले कुछ दिन परेशानी बढ़ा सकता है. कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे है. 16 जनवरी को भी ठंड का असर बना रहेगा.
चूरू में उत्तरी बर्फीली हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड और पाले का असर देखने को मिल रहा है. गर्मियों में आग का गोला कहलाने वाला चूरू, सर्दियों में बर्फ का गोला बन गया है.भीषण सर्दी के कारण खेतों में पानी जमकर बर्फ की परत में बदल गया है. फसलों पर जमी बर्फ से किसान चिंतित हैं. आम जनजीवन भी ठंड से बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
देश के कई राज्यों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का असर जारी है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत में अगले कुछ दिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आज भी कई जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
देश के कई राज्यों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का असर जारी है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत में अगले कुछ दिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी. कल यानी 15 जनवरी को भी कई जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today