कृषि क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले किसानों को आत्मा योजना के तहत पुरस्कार दिया जाता है. किसान अब 11 सितंबर तक इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. योजना में पांच काम जैसे कृषि, उद्यानिकी, जैविक खेती, पशुपालन व डेयरी और खेती के क्षेत्र में नवाचार शामिल हैं. जो प्रगतिशील किसान इन क्षेत्रों में अच्छा काम कर रहे हैं वे खुद या उस काम से संबंधित विभाग में आत्मा परियोजना में निदेशक को दे सकते हैं.
वहीं, जिलों में किसान कृषि विभाग के ऑफिस मे जाकर इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
कृषि विभाग की ओर से आत्मा योजना में हर साल सर्वश्रेष्ठ किसानों को राज्य, जिला और पंचायत समिति स्तर पर पुरस्कार दिया जाता है. इसमें पांच उद्यमों कृषि, उद्यानिकी, जैविक खेती, पशुपालन व डेयरी और नवाचार गतिविधि के लिए प्रत्येक स्तर पर पांच किसानों को यह पुरस्कार दिया जाता है.
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो किसान विभाग के 21 मूल मंत्रों की पालना करते हुए उत्पादन लेते हैं. उन्हें आत्मा पुरस्कार में वरीयता दी जाती है. ये मूलमंत्र उद्यानिकी उद्यम अन्तर्गत हाईटेक उद्यानिकी, सूक्ष्म सिचाई संयंत्र, सब्जी एवं बागवानी, पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र में उन्नत नस्ल के पशु, नियमित टीकाकरण, पशु को संतुलित आहार, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध उत्पादन लेने वाले किसान शामिल हैं.
ये भी पढे़ं- Rajasthan: शुरू हुई लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना, इतने कलाकारों के खाते में पहुंचे 1.50 करोड़ रुपये
साथ ही वे किसान भी इस पुरस्कार में शामिल हो सकते हैं जो जैविक खेती के तहत वर्मीकम्पोस्ट, सुपरकम्पोस्ट, गोबर की खाद, जीवामृत, बीजामृत के उपयोग से जैविक उत्पादन लेते हैं. इसके अलावा वे किसान जिन्होंने खेती में कोई नवाचार किया है या कृषि आधारित उत्पादों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन का कार्य कर रहे हों. ऐसे किसान भी आत्मा परियोजना में आवेदन कर सकते हैं.
आत्मा परियोजना के तहत पुरस्कार के लिए किसान खुद या कृषि विभाग(सहायक कृषि अधिकारी/कृषि पर्यवेक्षक), कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, जनप्रतिनिधि के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Independence Day Celebration: बुंदेलखंड के सफल किसान गुंची लाल झा भी होंगे इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के मेहमान
किसानों को आवेदन पत्र के साथ किए गए कामों की 5-6 फोटो, आधार कार्ड, जमाबंदी, बैंक पासबुक/निरस्त चैक देना होता है. किसान एक से अधिक उद्यम के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन प्रत्येक उद्यम के लिये अलग आवेदन करना होगा. किसान की ओर से अपनाई जा रही उन्नत तकनीक की फोटो/सीडी देनी होती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today