अगर खाते में नहीं आए PM Kisan की 20वीं किस्त के 2000 रुपये, तो अभी करें ये काम

अगर खाते में नहीं आए PM Kisan की 20वीं किस्त के 2000 रुपये, तो अभी करें ये काम

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारतीय किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है. ऐसे में अगर पात्र किसानों के खाते में भी किसी वजह से 20वीं किस्त की राशि अटक गई यानी नहीं आई है तो वह ये सभी काम कर सकते हैं.

Advertisement
अगर खाते में नहीं आए PM Kisan की 20वीं किस्त के 2000 रुपये, तो अभी करें ये कामपीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना का इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि आज ही यानी 2 अगस्त 2025 को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है. पीएम मोदी ने आज देश के 9 करोड़ 70 लाख किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है. लेकिन इस दौरान कुछ किसान ऐसे भी होंगे जिनका बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम शामिल है, लेकिन उनके खाते में दो हजार रुपये की राशि नहीं पहुंची. ऐसा होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं. आईए जानते हैं क्या है वजह.

पैसे नहीं आने की ये हो सकती है वजह

किसानों के खाते में 20वीं किस्त के दो हजार रुपये न आने की कई वजह हो सकती हैं. जिनमें से एक वजह किसानों के बैंक अकाउंट का आधार से लिंक नहीं होना हो सकता है, या ई-केवाईसी नहीं होना हो सकता है. ऐसे अगर आपने ये सभी जरूरी काम पूरे किए हैं और फिर भी पैसे न आए तो इसकी शिकायत दर्ज करने के बाद जल्द ही सम्मान निधि योजना के रुपये मिल सकते हैं. हो सकता है ये राशि आपको अगली किस्त में एक साथ भेज दिया जाए. लेकिन आपको बता दें कि कई बार पैसे 24 घंटे के बाद भी आते हैं तो आप इंतजार कर सकते हैं.

आवेदन का स्टेटस कैसे करें चेक?

अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना 20वीं किस्त की राशि नहीं आई है, तो सबसे पहले अपना आवेदन स्टेटस चेक करें. वहां आपके द्वारा दी गई जानकारियां जैसे जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है, तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं. अगर इनमें से कोई जानकारियां गलत हैं तो उन्हें सही कर लें.  

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क?

अगर ऊपर दी गई सभी जानकारियों और निर्देशों का पूरी तरह से आपने पालन किया है और आवेदन स्टेटस में सब कुछ सही है. साथ ही ई-केवाईसी भी हो चुकी है. भूलेखों का सत्यापन भी पूरा है. फिर भी खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं तो ये बेहद चिंता का विषय है. इस स्थिति में आप सबसे पहले आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान मिल सकता है.

PM किसान स्टेटस चेक कैसे करें?

  • आधार कार्ड का उपयोग करना: इस प्रोसेस में अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके अपने किसान स्टेटस की जांच कर सकते हैं.
  • मोबाइल नंबर का उपयोग करना: यदि आपने अपना मोबाइल नंबर पीएम किसान के साथ रजिस्टर किया है, तो आप उसका उपयोग करके भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. इस योजना को केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 में लागू किया था. इस योजना के तहत सरकार किसानों को साल में 6000 रुपये देती है. खास बात ये है कि ये रुपये 2000- 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है. सरकार किसानों के खाते में सीधे पीएम किसान की राशि ट्रांसफर करती है.

POST A COMMENT