स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें सभी बहनें, राखी पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने की अपील

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें सभी बहनें, राखी पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने की अपील

स्वयं सहायता समूहों की दीदियों ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बांधी राखी. रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किया कार्यक्रम, 700 से ज्यादा जगहों से वर्चुअल जुड़ी लाखों दीदियां. कृषि मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किसी भी बहन को हम गरीब नहीं रहने देंगे.

Advertisement
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें सभी बहनें, राखी पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने की अपीलकृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को एक रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें देशभर से 700 से ज्यादा जगहों से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की लाखों दीदियां वर्चुअल जुड़ी. कृषि भवन, नई दिल्ली में उपस्थित कुछ दीदियों ने केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधी. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में किसी भी बहन को हम गरीब नहीं रहने देंगे. कार्यक्रम में शिवराज सिंह ने सभी दीदियों को देश हित में छह महत्वपूर्ण संकल्प दिलवाए और आग्रह किया कि सभी बहनें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने स्वयं सहायता समूहों (SHG) की दीदियों को संकल्प दिलवाते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की कामना की. उन्होंने कहा कि दीदियां संकल्प लें कि वह स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देंगी, स्वदेशी उत्पाद बनाएंगी और स्वदेशी उत्पाद खरीदेंगी भी, दूसरा संकल्प कि गांव में जो कोई महिला स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ पाई हैं, उन्हें समूह में जोड़ेंगी, तीसरा संकल्प सभी महिलाएं और बेहतर प्रदर्शन करें ताकि सभी दीदियां लखपति बन सकें, चौथा संकल्प गांव में हर बच्चा स्कूल जाए, इस दिशा में दीदियां काम करें. पांचवां संकल्प, गांव के हर बच्चे को पोषणयुक्त आहार मिले, कोई बच्चा कुपोषित ना रहे और छठा संकल्प कि नशामुक्ति के लिए गांव-गांव में जाकर दीदियां अभियान चलाएंगी.

कृषि मंत्री ने गिनाई महिलाओं के लिए बनी योजना

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. प्रधानमंत्री जी का महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वे महिला सशक्तिकरण के अगुवा रहे हैं. उनके नेतृत्व में मजबूत महिला भागीदारी के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई हैं, जिनका लाभ देशभर की महिलाओं को मिल रहा है. 

शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से ही ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की शुरुआत हुई. मातृत्व लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजनाओं को बढ़ावा दिया गया. महिलाओं के नाम संपत्ति खरीदने पर रजिस्ट्री शुल्क कम करने के प्रावधान ने भी महिला की स्थिति को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजाना-ग्रामीण में भी संयुक्त रूप से महिला के नाम का प्रावधान किया गया है ताकि महिलाओं की सुदृढ़ भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
 
शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की बात कही है और यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी शर्त पर देशवासियों के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा. दीदियों के हितों को भी हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी. चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना, इसी दिशा में कदम था. इस योजना को शिक्षा से भी जोड़ते हुए, आर्थिक मदद का प्रावधान भी किया गया. आज करीब 55 लाख बेटियां लाडली लक्ष्मी योजना के अंर्तगत पंजीकृत हैं. 

स्वयं सहायता समूह की दीदियों की तारीफ

स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के काम की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि दीदियां अपने हुनर से बदलाव की नई कहानियां लिख रही हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने एक आंदोलन के रूप में उनके जीवन में बदलाव लाने का काम किया है. 91 लाख स्वयं सहायता समूहों से 10 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं. बैंकों से 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि ऋण के रूप में दीदियों को दी जा चुकी हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब महिलाएं सशक्त बनती हैं, तब परिवार, समाज और राष्ट्र सशक्त बनता है. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य निरंतर जारी रहेंगे. प्रशिक्षण के माध्यम से अब महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. आशा है कि प्रधानमंत्री द्वारा तय 3 करोड़ लखपति दीदियां बनाने का लक्ष्य, समय-सीमा से पहले ही अर्जित कर लिया जाएगा. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

POST A COMMENT