राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बांसवाड़ा में एक किसान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, "किसान और आदिवासी समाज हमारे समाज की मजबूत नींव हैं. राजस्थान को 2047 तक विकसित राज्य बनाने का सपना तभी साकार होगा जब गांव समृद्ध होंगे, किसान खुशहाल होंगे और हर आदिवासी परिवार को सम्मान, सुविधा और अवसर मिलेंगे."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की. इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस योजना के तहत राजस्थान के 76 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹1,600 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई.
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने वागड़ क्षेत्र (डूंगरपुर, बांसवाड़ा और आस-पास के जनजातीय क्षेत्र) के विकास के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने छोटे और सीमांत किसानों के जीवन में बदलाव लाया है.
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को ₹9,000 कर दिया है और इसे आगे ₹12,000 तक बढ़ाने का संकल्प लिया है. अब तक ₹6,800 करोड़ से अधिक की राशि 76 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है.
मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार किसानों को दिन के समय बिजली देने के लिए लगातार काम कर रही है ताकि खेती के कार्यों में सहूलियत हो.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे पॉलीहाउस, सोलर एनर्जी पंप प्लांट, गोवर्धन जैविक खाद योजना, बाड़बंदी योजना और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक सौंपे.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 28,000 से अधिक लाभार्थियों को ₹137 करोड़ की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की. साथ ही, योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक घर की चाबियां भी सौंपी गईं.
इस कार्यक्रम में राज्य के जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार डाक भी मौजूद रहे.
राजस्थान सरकार आदिवासी और किसानों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किए गए घोषणाएं और योजनाएं राज्य के ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today