4 ऐसी सरकारी योजनाएं जो किसानों की जिंदगी कर देती हैं आसान, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ?

4 ऐसी सरकारी योजनाएं जो किसानों की जिंदगी कर देती हैं आसान, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ?

देश के किसानों की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं लेकिन देश के ज्यादातर किसानों को योजनाओं के बारे में उतनी जानकारी नहीं हो पाती. इस खबर में किसानों के लिए चलाई जाने वाली 4 खास योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी फेमस हैं.

Advertisement
4 ऐसी सरकारी योजनाएं जो किसानों की जिंदगी कर देती हैं आसान, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ?किसानों के लिए सरकारी योजनाएं

हमारे देश में ज्यादातर लोग खेती से जुड़े हैं. खेती करने वाले अधिकांश लोगों की आर्थिक आय बहुत कम है और वो सरकार की ओर से मदद की उम्मीद रखते हैं. केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से भी किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. हमारे देश में बहुत से किसान ऐसे भी हैं जिन्हें सरकारी योजना की जानकारी नहीं हो पाती है जिसके चलते वे योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. इस खबर में आपको 4 ऐसी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसानों को बेहतर लाभ दिलाने में मददगार हैं. 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

किसानी की सबसे बड़ी जरूरत हमेशा से पूंजी रही है, अक्सर किसानों को सही समय पर पूंजी की समस्या का सामना करना पड़ता है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत आप 5 सालों के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं वो भी मात्र 7 फीसदी ब्याज के साथ. अगर आप समय पर लोन चुकाते हैं तो विशेष सरकारी योजना के तहत ब्याज में भी कुछ फीसदी की छूट मिल सकती है. 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

दातर किसानों की जमीनें ऐसी जगह पर हैं जहां ना बारिश का पानी रुकता है और ना ही सिंचाई की कोई खास व्यवस्था है. उन खेतों में भी पानी पहुंचाने के लिए पीएम सिंचाई योजना चलाई जाती है. सके तहत किसानों को सिंचाई के कई तरीकों को अपनाने पर मदद दी जाती है जैसे ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर,मनरेगा या WSDP के अंतर्गत तालाब बनवाने या टैंकों की लाइनिंग कराने पर सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी दी जाती है. किसानों के वर्ग के आधार पर उन्हें सब्सिडी दी जाती है. 

ये भी पढ़ें: पशुओं को थनैला रोग हो गया तो ठप पड़ जाएगा आपका डेयरी बिजनेस, जानिए रोकथाम के उपाय

पीएम फसल बीमा योजना

किसानों की सबसे बड़ी चिंता होती है फसल की सुरक्षा को लेकर, कई बार बेमौसम बारिश, सूखा, पाला आग लगना या अन्य किसी वजह से पूरी फसल बर्बाद हो जाती है जिसके चलते किसान के साल भर की मेहनत और लागत पूरी तरह नष्ट हो जाती है. इस समस्या से निपटने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत किसानों द्वारा सभी खरीफ फसलों के लिए केवल 2 प्रतिशत और सभी रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करना होता है. बागवानी फसलों के मामले में 5 प्रतिशत प्रीमियम देना होता है. इसके बाद फसल नुकसान होने पर आप नजदीकी कृषि अधिकारी या संबंधित बीमा कंपनी में शिकायत दर्ज कर क्लेम कर सकते हैं. जांच करने के बाद क्लेम की गई राशि सीधा किसानों के खाते में आ जाती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

सरकार की ओर से चलाई जाने वाली खास योजनाओं में पीएम किसान योजना का नाम खास लिस्ट में शामिल है. इस योजना के बारे में आपने खूब पढ़ा और सुना होगा फिर भी बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है, ये पैसे किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्तों में दिए जाते हैं. हर 4-4 महीने के अंतराल में ये किस्त जारी होती है. अब तक इस योजना के तहत 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं.

POST A COMMENT