बिहार में 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच फिर से बारिश होने की आशंका जताई गई है. वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि अभी कुछ दिनों के लिए खड़ी फसलों की सिंचाई ना करें. बारिश होने से सब्जियों की खेती पर असर दिखेगा.
पटना जिले के रहने वाले कृष्णा प्रसाद औषधीय खेती की मदद से साल के करीब 5 लाख से अधिक की कमाई करते हैं. ये खुद 30 बीघा से अधिक जमीन में खेती करने के साथ अन्य किसानों से भी खेती करवाते हैं.
बिहार के विभिन्न जिलों में तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि की वजह से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है. वहीं मुख्यमंत्री ने तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद फसल की सर्वे कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही 21 मार्च तक राज्य के करीब 26 जिलों में बारिश होने का अनुमान है.