जनवरी का महीना अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. मगर लोगों को ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम के मिजाज में बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है. IMD के अनुसार आने वाले एक फरवरी को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस अवधि के दौरान घना कोहरा और शीत दिवस भी दर्ज किया जा सकता है. यानी बिहार में एक बार फिर ठंड का असर देखने को मिल सकता है. वहीं पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में वृद्धि भी देखने को मिली है.
बता दें कि राज्य में पिछले 12 जनवरी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. वहीं जहां पहले लोगों का सामना सुबह में घने कोहरे से हो रहा था. अब सूर्य की किरणों से उनका सामना हो रहा है. इसका असर राज्य के अधिकतम तापमान के रूप में देखने को मिला है. पिछले एक सप्ताह के दौरान औरंगाबाद में सबसे अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-Bihar News: चार साल में बिहार को मिले चार कृषि मंत्री, सरकार बदलने के साथ बदलता रहा विभाग
तापमान के घटते बढ़ते ग्राफ के बीच मौसम विभाग ने वसंत ऋतु के आगमन के पहले दिन ही बारिश को लेकर संभावना व्यक्त की है. इसके बाद से ठंडी के ग्राफ में उछाल आने की उम्मीद है. बारिश की संभावनाओं के बीच मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व सहित दक्षिण-पूर्व के भागों में बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में उत्तर पूर्व सहित दक्षिण-पूर्व के जिलों में एक और दो फरवरी के बीच बारिश होने के आसार हैं. वहीं शेष भागों में एक फरवरी को बारिश हो सकती है. हालांकि दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है. राज्य के 24 जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है.
बारिश की संभावनाओं के बीच किसानों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. फरवरी के शुरुआत के साथ ही आम और लीची में मंजर आने लगते है. वहीं मंजर आने से पहले किसान पौधों पर दवाइयों का छिड़काव करते हैं. लेकिन जिस तरह से मौसम विभाग ने एक और दो फरवरी को बारिश होने की संभावना व्यक्त की है, उसको देखते हुए दवा का छिड़काव किसान अच्छा मौसम होने पर ही करें.
ये भी पढ़ें-Weather News: आने वाला है एक और पश्चिमी विक्षोभ, IMD का अनुमान इन राज्यों में हो सकती है बारिश
बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग की ओर से एक फरवरी तक येलो अलर्ट घोषित किया गया है. यानी राज्य के लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. इस दौरान सूबे के कई जिलों के कुछ भागों में घना कुहासा और शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी. वहीं आज मंगलवार यानी 30 जनवरी को राज्य में घना कुहासा और भीषण शीत दिवस को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today