Bihar Weather News: जनवरी तक नहीं मिलेगी बिहार के लोगों को ठंड से राहत, येलो अलर्ट घोषित

Bihar Weather News: जनवरी तक नहीं मिलेगी बिहार के लोगों को ठंड से राहत, येलो अलर्ट घोषित

बिहार में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने 30 जनवरी तक सूबे में भीषण शीत दिवस और घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई है.

Advertisement
Bihar Weather News: जनवरी तक नहीं मिलेगी बिहार के लोगों को ठंड से राहत, येलो अलर्ट घोषितराज्य में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने 30 जनवरी तक सूबे में भीषण शीत दिवस और घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई है.

बिहार की राजनीति का इन दिनों अधिकतम और न्यूनतम पारा चढ़ा हुआ है. हालांकि  पिछले कई दिनों से राज्य के दिन की शुरुआत घने कोहरे से हो रही है. सूबे में ठंड का कहर इस कदर है कि लोग बिना किसी काम के घर से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे है. सुबह के समय राजधानी पटना हो या अन्य जिले में 25 मीटर तक की दूरी पर खड़े लोग दिखाई नहीं दे रहे है. हालांकि दोपहर में कुछ स्थानों पर थोड़ी देर के लिए हल्की धूप निकलती है. लेकिन शाम होते ही फिर से घना कोहरा छाने लगता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 जनवरी यानी शनिवार को भी घना से बहुत घना कोहरा छाएगा. जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं आने वाले 30 जनवरी तक मौसम के मिजाज में किसी तरह के बदलाव को नहीं देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बीते चौबीस घंटों के दौरान की बात करें तो कड़ाके की ठंड पड़ने से न्यूनतम और अधिकतम दोनों में गिरावट दर्ज किया गया है. जहां औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम 3.6 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में दर्ज किया गया. अगर पिछले एक सप्ताह के दौरान तापमान में गिरावट की बात किया जाए तो करीब दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक कमी देखने को मिली है. राजधानी पटना  में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-Republic Day 2024: बिहार की कृषि व्यवस्था बेहतर होने में रोड मैप की खास भूमिका-राज्यपाल 

आज जरूरी हो काम तभी निकले घर से

पिछले दिनों मौसम विभाग ने एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी से और दूसरा 27 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में प्रभावित करने की संभावना जारी किया था. जिसको लेकर मौसम विभाग ने शनिवार को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. इस दौरान उत्तर बिहार के अलावा दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई,सहित अन्य जिलों में भीषण शीत दिवस पड़ने की संभावना है. वहीं घना कुहासा राज्य के उतर,दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार शामिल है.इसमें राजधानी पटना सहित नालंदा,वैशाली, बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर सहत आसपास के जिले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar News: पांच साल में गुड़ उद्योग को मिलेगी नई उड़ान, गन्ने की खेती का बढ़ेगा रकबा

जनवरी तक ठंड से नहीं मिलने वाली है राहत

जलवायु परिवर्तन का असर इन दिनों देश सहित पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है. जहां मौसम धीरे-धीरे बसंत का आने वाला है. लेकिन ठंड कहर जिस तरह से प्रभावी है. उसको देखते हुए यही लग रहा है कि ठंड से जनवरी तक राहत मिलने वाला नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 30 जनवरी तक राज्य में इसी तरह से ठंड जारी रहने की उम्मीद है. इस अवधि के दौरान राज्य के कई जिलों में अति शीत शीतलहर और घना कुहासा छाए रहेंगे. इसको लेकर बिहार में इन दिनों के बीच येलो अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं लगातार जारी ठंड की वजह से आम और लीची के किसान पेड़ों पर दवा का छिड़काव नहीं कर पा रहे है.

POST A COMMENT