देश में आज से मॉनसून की विदाई शुरू हो रही है. लेकिन इस बीच बिहार के कई जिलों में बाढ़ को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है. बिहार में बाढ़ से 12 जिले प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण इन जिलों में रहने वाले 12.67 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. हालांकि रविवार को जारी एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि कुछ जिलों में जलस्तर कम होना शुरू हो गया है. इससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. जहां पटना और इसके आसपास के इलाकों में गंगा नदी का जलस्तर घटने लगा है. वहीं अन्य जिलों में कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का असर निचले इलाकों पर पड़ रहा है.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि गंगा के किनारे के 12 जिले बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं और निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 12.67 लाख लोग बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हुए हैं. इन जिलों की कुल 361 पंचायतें प्रभावित हुई हैं. जिला प्रशासन की तरफ से बचाव और राहत कार्यों में लगभग 1,400 नावों का उपयोग किया जा रहा है. सरकार 12 जिलों में आठ राहत शिविर चला रही है. जिन निचले इलाकों में बड़ी आबादी रहती है, उन इलाकों को एहतियातन खाली करा लिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर लगेगा ब्रेक, 11624 गांवों में तैनात किए जाएंगे 5000 नोडल अधिकारी
बिहार में बाढ़ से प्रभावित 12 जिलों की बात करें तो इनमें बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार शामिल हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को हाजीपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए एक राहत शिविर का दौरा किया था और अधिकारियों को सहायता और राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया था. इस बीच, रविवार को भागलपुर जिले में बाढ़ का पानी एक पुल के गार्डर को छूने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई का मार्ग बदल दिया गया.
पूर्व मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा कि बाढ़ का पानी सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 195 के गार्डर को छूने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जमालपुर-भागलपुर डिवीजन से गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं. इसमें कहा गया कि शनिवार रात 11.45 बजे बाढ़ का पानी पुल के गार्डर को छू गया. इसके अलावा, जमालपुर-भागलपुर डिवीजन में कुछ स्थानों पर कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से अभी विदा नहीं हुआ मॉनसून, 25 सितंबर से फिर बरसेंगे बादल! जानें क्या है IMD का पूरा अपडेट
रद्द की गई ट्रेनों में पटना-दुमका एक्सप्रेस, सरायगढ़ देवघर स्पेशल, जमालपुर-किउल मेमू स्पेशल और भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं. डायवर्ट की गई ट्रेनों में अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, हावड़ा-गया एक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर एसएफ एक्सप्रेस, आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि कम से कम चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today