Weather News: बिहार में ठंड का कहर जारी, 29 जनवरी तक शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी

Weather News: बिहार में ठंड का कहर जारी, 29 जनवरी तक शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी

राज्य के अधिकांश भागों में बर्फीली ठंडी पश्चिमी और उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है, जिसके कारण 12 जनवरी से राज्य में शीतलहर और अति शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. वहीं पिछले चौबीस घंटों के दौरान सर्वाधिक अधिक तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्ज किया गया.

Advertisement
Weather News: बिहार में ठंड का कहर जारी, 29 जनवरी तक शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारीराज्य में कड़ाके की ठंड जारी. आने वाले 29 जनवरी तक कोल्ड डे को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट घोषित

बिहार में ठंड का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से सूर्य की किरणें सूबे की धरती पर नजर ही नहीं आ रही हैं. ठंड का असर इस कदर है कि लोग दिन में भी लाइट जलाकर गाड़ी चला रहे हैं. वहीं इस दौरान राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा चुका है. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 29 जनवरी तक बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी से और दूसरा 27 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में प्रभावित करने की संभावना है. इसके बाद से राज्य के अधिकांश भागों में 25 जनवरी से 29 जनवरी के दौरान शीतलहर जैसी स्थिति जारी रहने की संभावना है. 

बता दें कि राज्य के अधिकांश भागों में बर्फीली ठंडी पश्चिमी और उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है, जिसके कारण 12 जनवरी से राज्य में शीतलहर और अति शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. वहीं पिछले चौबीस घंटों के दौरान सर्वाधिक अधिक तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें-Bihar Weather News: बिहार में ठंड का कहर जारी, लीची और आम में बढ़ा इन रोगों का प्रकोप

बिहार में ठंड को लेकर 29 जनवरी तक येलो अलर्ट 

जलवायु परिवर्तन का असर बिहार में देखने को मिल रहा है. लोग हड्डी कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए रूम हीटर, अलाव सहित ऊनी कपड़ों के कई परत अपने शरीर पर पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 29 जनवरी तक राज्य में इसी तरह से ठंड जारी रहेगी. इस अवधि के दौरान राज्य के कई जिलों में अति शीत शीतलहर और घना कुहासा छाए रहने की उम्मीद है. इसको लेकर बिहार में इन दिनों के बीच ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया गया है. लगातार ठंड की वजह से आलू की फसल पर पाला पड़ने से उत्पादन पर असर पड़ा है. साथ ही आलू के साइज भी काफी छोटे हुए हैं. हालांकि जनवरी में गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए यह ठंड काफी फायदेमंद साबित हो रही है. 

ये भी पढ़ें-Bharat Ratna: समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत मिलेगा भारत रत्न, सादगी और ईमानदारी के थे मिसाल

25 जनवरी को राज्य के इन जिलों रेड अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी से प्रभावित है. इसका असर पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भाग के जिलों में भीषण शीतलहर होने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राज्य के दक्षिण पूर्व और उत्तर पूर्व के भागों में ऑरेंज अलर्ट शीतलहर को लेकर घोषित किया गया है. वहीं राज्य के कई जिलों में घना कुहासा छाए रहने की संभावना है. 

POST A COMMENT