झारखंड में खोले जाएंगे 1500 किसान समृद्धि केंद्र, किसानों को मिलेगी खेती-बाड़ी से जुड़ी सुविधाएं

झारखंड में खोले जाएंगे 1500 किसान समृद्धि केंद्र, किसानों को मिलेगी खेती-बाड़ी से जुड़ी सुविधाएं

झारखंड में किसानों को उनके गांव पंचायत में ही उन्नत किस्म के खाद बीज उपलब्ध हो जाए और उन्हें कृषि से संबंधित तमाम जानकारी मिल जाए, इसके लिए राज्य में 1500 किसान समृद्धि केंद्र खोले जाने की योजना पर काम हो रहा है.

Advertisement
झारखंड में खोले जाएंगे 1500 किसान समृद्धि केंद्र, किसानों को मिलेगी खेती-बाड़ी से जुड़ी सुविधाएंकिसान समृद्धि केंद्र फाइल फोटो

मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है. इसके तहत कई योजानाएं चलायी जा रही है, साथ ही किसानों को कृषि लागत में कमी लाई जाए और उत्पादन को बढ़ाया जाए, इस पर भी सरकार कार्य कर रही है. इसी के तहत सरकार खाद औऱ बीज की बिक्री करने वाले दुकानों को किसान समृद्धि केंद्र के रुप में विकसित कर रही है. ताकि देश के सभी किसानों तक खेती बाड़ी से जुड़ी सही जानकारिया सहीं समय पर पहुंच सकें. इससे किसानों को यह फायदा होगा कि उन्हें समय पर जानकारी मिलेगी तो अच्छे से खेती कर पाएंगे और उन्हें अधिक से अधिक लाभ होगा.

झारखंड में किसानों को उनके गांव पंचायत में ही उन्नत किस्म के खाद बीज उपलब्ध हो जाए और उन्हें कृषि संबंधित तमाम जानकारी मिल जाए इसके लिए राज्य में 1500 किसान समृद्धि केंद्र खोले जाने की योजना पर काम हो रहा है. झारखंड में किसान समृद्धि केंद्र खोलने के लिए 400 से अधिक केंद्रों का चयन किया जा चुका है. बाकी अन्य केंद्रों के लिए जगह की तलाश की जा रही है. किसान समृद्धि केंद्रों को गांव, प्रखंड औऱ जिलास्तर पर खोला जाएगा. गांव स्तर पर इसे खोलने के लिए 50 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी,  प्रखंड स्तर पर इसे खोलने के लिए 200 वर्ग फीट और जिलास्तर पर 2000 वर्ग फीट की दुकान की जरूरत होगी. 

ये भी पढ़ेंः सहकारी क्षेत्र में उन्नत व पारंपरिक बीजोत्पादन' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोले अमित शाह- देश के किसानों के पास पहुंचे असली बीज

मिट्टी जांच की होगी सुविधा

किसान समृद्धि केंद्रों में किसानों के बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही जो भी कृषि उत्पाद हैं उनका डिस्पले किया जाएगा. इसके साथ ही पीओएस मशीन, स्कैनर औऱ क्यू आर कोड भी रहेगा. इतना हीं नहीं केंद्र में फसलों से संबंधित लिटरेचर भी रहेगा जहां पर किसानों को कृषि की पूरी जानकारी मिलेगी. प्रखंड स्तर पर जो भी किसान समृद्धि केंद्र खोले जाएंगे उसमें इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट टीवी, हेल्प डेस्क, कॉमन सर्विस सेंटर के साथ लिंकेज, मिट्टी जांच की सुविधा और खाद-बीज जांच की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा जिला स्तर पर जो केंद्र खोले जाएंगे उनमें सुविधाएं बड़े स्तर की होगी. 

ये भी पढ़ेंः PM Kisan Scheme: अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन, फॉलो करें ये 7 स्टेप्स

किराये पर मिलेंगे कृषि उपकरण

झारखंड में कृषि विभाग का प्रयास है कि कुछ चयनित केंद्रों पर टीवी के माध्यम से खेती-बारी की जानकारी दी जाएगी. उन केंद्रों में आने वाले किसान टीवी पर फसलों से संबंधिक कार्यक्रम देंखेंगे. जहां पर उन्हें फसलों के लिए खेत की तैयारी से लेकर बीमारी और उससे बचाव के बारे में बताया जाएगा और मौसम पूर्वानुमान के बारे में जानकारी मिलेगी. कार्यक्रम के जरिए किसानों द्वारा अपनाए जा रहे कृषि के सबसे अच्छे तरीके और सफल किसान के बारे में बताया जाएगा. साथ ही जिलास्तर पर खुलने वाले केंद्रों में कृषि उपकरण भी उपलब्ध रहेंगे, जिसे किसान भाड़े पर ले सकेंगे.  

 

POST A COMMENT