PM Kisan Scheme: अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन, फॉलो करें ये 7 स्टेप्स

PM Kisan Scheme: अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन, फॉलो करें ये 7 स्टेप्स

किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत इसे और आसान बनाया गया है, अब किसान अपने मोबाइल से भी पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Advertisement
PM Kisan Scheme: अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन, फॉलो करें ये 7 स्टेप्सपीएम किसान सम्मान निधि योजना सांकेतिक तस्वीर

देश के छोटे और सीमांत किसानो को आर्थिक तौर पर राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसाम सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को एक साल में छह हजार रुपए दिए जाते हैं. यह पैसा सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाता है. तीन किस्तों में यह राशि किसानों को दी जाती है. मोदी सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. अधिक से अधिक किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत इसे और आसान बनाया गया है, अब किसान अपने मोबाइल से भी पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पहले इसके लिए किसानों को प्रज्ञा केंद्रों में जाना पड़ता था.  पर अब अपने मोबाइल से भी किसान आसान से सात स्टेप्स अपना कर योजना का लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

अपनाएं यह सात आसान स्टेप्स

  • पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसान सबसे पहले पीएम किसान(PM-Kisan Portal) पोर्टल पर जाएं. 
  • जब पेज खुल जाएगा तब स्क्रॉल करके नीचे आएं और नया किसान निबंधन(New Farmer Registration) पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद नए किसान के निबंधन(New Farmer Registration Form) के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इतना ही नहीं अगर किसान का रजिस्ट्रेशन पहले हो चुका है तब भी इसी पेज से किसान को उसकी जानकारी मिल जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः इस योजना में किसानों को मिलेंगे तीन हज़ार रुपये, जानें क्या है स्कीम

  • रजिस्ट्रेशन की पुष्टि के लिए किसानो को दो विकल्प ग्रामीण किसान निबंधन(Rural Farmer Registration) या शहरी किसान निबंधन(Urban Farmer Registration) के एक विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद किसान को अपना आधार नंबर डालना होगा. फिर अपना राज्य चुनना होगा. फिर स्क्रॉल करके नीचे आने के बाद कैपेचा भरने के बाद सर्च(Search) बटन पर क्लिक करना होगा. 
  • इसके बाद अगर पोर्टल में उस किसान से संबंधित कोई जानकारी नहीं पाई जाती है, तो पेज में एक विकल्प आता है कि क्या आप अपने आप को रजिस्टर करना चाहते हैं. अगर किसान खुद का निबंधन कराना ताहते हैं तो हां(Yes) के बटन पर क्लिक करना होगा. 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जहां पर किसान को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी, साथ ही बैंक डिटेल भरना होगा इसके बाद सेव(save) बटन पर क्लिक करना होगा. 
  • इसके बाद पेज में जो भी निर्देश दिए गए होंगे उन निर्देशों का पालन करते हुए किसान मोबाइल से ही अपना निबंधन पूरा कर सकते हैं. 

 

POST A COMMENT