scorecardresearch
advertisement

झारखण्ड News

झारखंड में पशुपालन को बढ़ावा. (सांकेतिक फोटो)

CM पशुधन विकास योजना से झारखंड के किसानों की बढ़ी आय, घर पर मिल रहीं वेटनरी सेवाएं

Oct 09, 2024

दूसरे राज्‍यों से पशु उत्‍पाद खरीदने की निर्भरता कम करने और राज्‍य में खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा और किसानों की आय बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार ने मुख्‍यमंत्री पशुधन विकास योजना शुरू की है, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है. कई किसानों की आय बढ़ने के अलावा पशु चिकि‍त्सा को बढ़ावा मिला है.

पौने दो लाख किसानों का लोन माफ. (फाइल फोटो)

झारखंड में किसानों को बड़ी सौगातें, एक पोर्टल पर योजनाओं की जानकारी, दूध उत्‍पादकों को एक्‍स्‍ट्रा फायदा

Sep 27, 2024

झारखंड में आज मुख्‍यमंत्री ने राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम से पौने दो लाख से ज्‍यादा किसानों की लोन माफ करने की घोषणा की. इस दौरान बिरसा किसान इंटीग्रेटेड पोर्टल लॉन्‍च किया और डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक MoU भी साइन किया गया.