scorecardresearch
advertisement

झारखण्ड News

झारखंड में महिलाओं के लिए योजना (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में पैसा बांटेगी झारखंड सरकार, ये महिलाएं उठा सकेंगी लाभ

Jul 23, 2024

इस योजना का लाभ राज्य के उन परिवारों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम होगी. कैबिनेट द्वारा मंजूर की गयी मुख्यमंत्री बहन-बेटी (माई-कुई) स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत सभी वर्गों की 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी.

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनाः झारखंड में डेयरी फार्मिंग के लिए मिलेगी 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी, इन शर्तों को करना होगा पूरा

Jul 21, 2024

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का प्राथमिक लक्ष्य झारखंड के किसानों को सब्सिडी प्रदान करके पशुपालन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस पहल का उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले मवेशी खरीदने और डेयरी व्यवसाय शुरू करने में सक्षम बनाकर उनकी आजीविका में सुधार करना है.

पोटका में अब नहीं बनी नहर (सांकेतिक तस्वीर)

पोटका में 35 साल से बन रही नहर, अब तक किसानों को ना पानी मिला ना मुआवजा, अब आंदोलन की तैयारी

Jul 16, 2024

35 साल पहले जब नहर का निर्माण शुरू हुआ था तो किसान काफी खुश थे और उन्हें उम्मीद थी कि जमीन के बदले मुआवजा भी मिलेगा और उनके खेतों में सिचाई के लिए पानी भी मिलेगा. पर स्वर्णरेखा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आधा दर्जनों से अधिक गांव के ग्रामीण भुगत रहे हैं.

झारखंड में दूध पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि (सांकेतिक तस्वीर)

झारखंड में पशुपालकों को सरकार का तोहफा, अब प्रति लीटर दूध पर मिलेगा पांच रुपये का बोनस

Jul 12, 2024

सरकार की इस घोषणा से राज्य के पशुपालक काफी खुश हैं. दूध की बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि यानी कि बोनस का लाभ झारखंड के उन दूध किसानों को मिलेगा जो झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा संचालित दूध कलेक्शन सेंटर में जाकर दूध देते हैं.