झारखंड में किसानों का दो लाख तक का लोन माफ कर रही है सरकार, कर्ज माफी की लिस्ट में ऐसे देखें आपना नाम
झारखंड सरकार राज्य के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कई तरह से प्रयास कर रही है ताकि किसानों को परेशानी से मक्त कराया जा सके. खास कर किसानों को आर्थिक परेशानी से मुक्त करने की पहल राज्य सरकार की तरफ से की जा रही है. इसी के तहत राज्य सरकार ने राज्य के किसानों के लिए बड़ी ऋण माफी की घोषणा की है.
Advertisement
झारखंड के किसानों के लिए खुशखबरी (सांकेतिक तस्वीर)
झारखंड सरकार राज्य के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कई तरह से प्रयास कर रही है ताकि किसानों को परेशानी से मक्त कराया जा सके. खास कर किसानों को आर्थिक परेशानी से मुक्त करने की पहल राज्य सरकार की तरफ से की जा रही है. इसी के तहत राज्य सरकार ने राज्य के किसानों के लिए बड़ी ऋण माफी की घोषणा की है. इसके तहत राज्य के किसानों के अब दो लाख रुपए तक के कृषि लोन माफ किए जाएंगे. इससे पहले तक राज्य में 50 हजार और डेढ़ लाख रुपये तक के लोन माफ किए गए थे. सरकार के इस फैसले से उन किसानों को बहुत राहत मिलेगी जिन्होंने लोन लिया और चुका पाने में समर्थ नहीं हैं.
इस योजना का उद्देश्य झारखंड के किसानों को ऋण के बोझ से मुक्ति दिलाना है. ताकि किसान पनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल सिर्फ खेती के लिए कर सके और अच्छा उत्पादन हासिल कर सकें. साथ ही बैंकों में किसान के रिकॉर्ड को सही करना है, ताकि बाद में किसानों को बैंकों से आर्थिक मदद मिलने मे परेशानी नहीं हो. कृषि ऋण माफी योजना के तहत उन खातों का भी लोन माफ किया जा रहा है जो एनपीए हो चुके हैं. ताकि किसान फिर से बैंकों से लोन ले पाने में सक्षम होंगे.
जो किसान इस योजना का लाभ लेने की पात्रता रखते हैं. वो किसान ऋणमाफी योजना का लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका बेहद ही आसान है. हम यहां आपको बताएंगे कि किस तरह से आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड कर्जमाफी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा.
होम पेज पर आपको झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट का लिंक दिखाई देखा. इस लिंक पर क्लिक करें.
लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको अपना जिला, प्रखंड, पंचायत और गांव से संबंधित जानकारी भरनी होगी.
इसके बाद कैप्चा कोड भरना होगा. फिर लिस्ट देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद झारखंड कर्जमापी योजना का लिस्ट आपके सामने खुल जाएगा. जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.