झारखंड में किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में राज्य सरकार मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना भी चला रही है. योजना के अंतर्गत प्रदेश में किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना में किसान समूहों, स्वयं सहायता समूह, पानी पंचायत, लैम्पस- पैक्स और किसान संगठनों से जुड़े किसानों को ट्रैक्टर दिए जाएंगे. हालांकि, योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसानों के पास ट्रैक्टर चलाने के लिए एक वैध लाइसेंस होना चाहिए.
झारखंड कृषि विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इस योजना में किसानों को अन्य उपकरणों की खरीदारी पर भी सब्सिडी मिलेगी. यदि कोई किसान ट्रैक्टर के साथ दो कृषि उपकरणों की खरीदारी करता है तो उन्हें ट्रैक्टर 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ मिलेगा, जबकि अन्य कृषि उपकरणों की खरीद जैसे- रोटावेटर, जुताई मशीन या ट्रेलर लेते हैं तो उस पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है.
इस योजना के तहत एक किसान को 10 लाख रुपये का पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा. किसान को इस पैकेज से एक ट्रैक्टर और दो कृषि उपकरण की खरीद करनी होगी. कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, योजना के प्रथम चरण में 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे. दो वर्ष में योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1100 से अधिक ट्रैक्टर सब्सिडाइज्ड रेट पर बांटे जाएंगे. कृषि विभाग की इस योजना के तहत हर जिले में ट्रैक्टर वितरित किए जाएंगे. इसमें सबसे ज्यादा ट्रैक्टर देवघर और दुमका जिले के किसानों के को वितरित किए जाएंगे.
ये भी पढें - राशन में गेहूं-चावल के साथ मिलेगा एक और अनाज, तैयारी में जुटी ये राज्य सरकार
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान जिला कृषि कार्यालय या भूमि संरक्षण कार्यालय जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदक किसान को पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा. योजना के तहत 10 एकड़ या उससे अधिक कृषि योग्य भूमि वाले किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सिंतबर थी और इसके लिए टेंडर हो चुका है. कंपनी फाइनल होने के बाद आवेदनकर्ताओं को ट्रैक्टर दिए जाएंगे. बता दें कि इस योजना के तहत साल में कई बार आवेदन स्वीकार किए जाते हैं. ऐसे में अगर आप योजना में आवेदन करने से चूक गए हैं तो जिला कृषि कार्यालय या भूमि संरक्षण कार्यालय से समय-समय पर संपर्क करते रहें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today