झारखंड सरकार राज्य के महिलाओं पर विशेष ध्यान दे रही हैं और उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. हाल ही में झारखंड कैबिनेट की बैठक में राज्य की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना पर मुहर लगाई गई है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना है. योजना के तहत राज्य की महिलाओं को पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस कल्याणकारी योजना का लाभ राज्य के 45 लाख माताओं और बहनों को मिलेगा. योजना में 21 से 50 वर्ष तक की उम्र वाली महिलाओं को शामिल किया गया है.
इस योजना का लाभ राज्य के उन परिवारों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम होगी. कैबिनेट द्वारा मंजूर की गयी मुख्यमंत्री बहन-बेटी (माई-कुई) स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत सभी वर्गों की 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. इस योजना की वार्षिक लागत 5500 करोड़ रुपये होगी. राजमहल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को दूर करने के लिए और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं.
ये भी पढ़ेंः पान किसानों का KCC बनवाएगी सरकार, खेती के लिए 36,000 रुपये तक ले सकेंगे लोन
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बहन-बेटी (माई-कुई) स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का लाभ राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को मिलेगा. इस योजना के लाभ से महिलाओं को जोड़ने के लिए जल्द की राज्य सरकार की तरफ से विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लाभुक महिलाओं से आवेदन लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि राज्य की आधी आबादी को सशक्त और स्वावलंबी बनाकर आगे बढ़ाया जाए.
ये भी पढ़ेंः मक्के की फसल पर 'फॉल आर्मीवर्म' कीट का हमला, 20 फीसदी तक नुकसान, पैदावार बचाने के लिए करें ये उपाय
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today