गांव में रहने वाले लोग अक्सर आजीविका की तलाश में शहर की ओर पलायन करते हैं. रोजी-रोटी के लिए उन्हें गांव छोड़कर शहर की ओर भागना पड़ता है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो गांव में रहकर अपना जीवन यापन करना चाहते हैं, लेकिन रोजगार के अभाव में या तो उन्हें गरीबी का सामना करना पड़ता है या फिर उन्हें गांव छोड़कर शहर की ओर जाना पड़ता है. दूसरी ओर जिनके पास जमीन है, वे आसानी से खेती करके अपना पेट भरते हैं. लेकिन जिनके पास जमीन नहीं है उनके लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है. समय के साथ इसमें बदलाव भी देखा गया है.
अब आप भी गांव में रखकर अपना बिजनेस (Business Idea) शुरू कर अपना जीवन चला सकते हैं. जी हां, ऐसे कई ग्रामीण बिजनेस आइडियाज (Rural Business Idea) हैं, जिन्हें आप कम लागत में गांव में आसानी से शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो रूरल बिजनेस आइडियाज (Village Business Idea).
ग्रामीण क्षेत्रों में आटा मिलों के लिए कच्चे माल (अनाज) की कोई कमी नहीं है, इसके अलावा शहरी क्षेत्रों की तरह गांव के लोग बाजार का पैक्ड आटा नहीं खरीदते हैं. यदि आप गेहूं के साथ अन्य अनाज जैसे मकई, जई, जौ, ज्वार, हल्दी, मिर्च आदि जैसे मसाले पीसते हैं तो यह एक बहुत ही फायदे से भरा बिजनेस हो सकता है. इतना ही नहीं आप अपने आटा मिल में दूसरों को रोजगार भी दे सकते हैं. आटा चक्की की मदद से आसपास के शहरों और कस्बों में भी उत्पादों की आपूर्ति की जा सकती है. यह एक अच्छा व्यवसाय है और इसके लिए सीमित धन की आवश्यकता होती है.
ये भी पढ़ें: पांच पॉइंट में समझें PM Fasal Bima Yojana में कैसे करें क्लेम, क्या है सबसे आसान तरीका
पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय (poultry farming business) को अब सरकार का भी समर्थन मिलने लगा है, जिस वजह से यह काफी तेज़ी से बढ़ने वाला रोजगार बनता जा रहा है. इसके अलावा इसमें कम पूंजी और जगह की आवश्यकता होती है. गांव में जगह की कमी ना होने के कारण कोई भी आसानी से यह रोजगार कर सकता है. सरकार द्वारा मदद भी की जाती है. व्यवसाय चलाने के लिए एक व्यक्ति के पास कुछ सिर्फ अनुभव की जरूरत होती है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पोल्ट्री उत्पादों की भारी मांग है और उत्पादन उस मुक़ाबले कम है. शुरुआत में आप सीमित संख्या में पक्षियों के साथ शुरुआत कर सकते हैं और साथ ही पक्षियों की गुणवत्ता और विविधता के साथ, और समय के साथ व्यापार को बढ़ा सकते हैं. स्थानीय मांग के साथ-साथ आप शहरों में मांस/अंडों का विज्ञापन और बिक्री भी कर सकते हैं.
गांव का इलाका आज भी कृषि कार्यों पर निर्भर है. खेती-बाड़ी उनके आय का मुख्य श्रोत माना जाता है. ऐसे में गांव वालों को खाद-बीज की जरूरत पड़ती रहती है. ऐसे में यह बिजनेस आइडिया आपको मुनाफा दिला सकता है. गांव की जरूरतों को पूरा करते हुए आप भी अपनी जरूरतों को बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिजनेस शुरू करने से पहले लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. तभी जाकर आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today