हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने दक्षिण हरियाणा के किसानों के लिए एक साथ कई सौगातें दी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मिलकर महेंद्रगढ़ जिला के लिए करीब 1400 लाख रूपये के सात प्रोजेक्ट मंजूर करवाए हैं, जिनका आज शिलान्यास भी कर दिया गया है. इससे लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में 3250 एकड़ से ज्यादा भूमि में जल संरक्षण और तालाबों को रीचार्ज करने में मदद मिलेगी.
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला के गांव पथरवा , जवाहरनगर और नंगला में जल संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट बनाया जायेगा जिसको जड़वा डिस्ट्रीब्यूटरी से जोड़ा जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर कुल 460.13 लाख रूपये खर्च होंगे , इससे तीनों गांवों की 600 एकड़ भूमि को सिंचित किया जा सकेगा.
इसी प्रकार , गांव जड़वा में 258.63 लाख रूपये की लागत से नहरी पानी के स्टोरेज के लिए वॉटर-टैंक का निर्माण किया जाएगा. इसका उपयोग फसलों में फव्वारा से सिंचाई करने, जल संरक्षण और भूमिगत जल के रीचार्ज करने में किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट से 450 एकड़ भूमि को लाभ होगा.
महेंद्रगढ़ जिला के ही डालनवास गांव में भी इसी प्रकार का प्रोजेक्ट लगाया जायेगा जिस पर 150.09 लाख रूपये की लागत आएगी. इससे फसलों में फव्वारा से सिंचाई की जा सकेगी , जल संरक्षण होगा और भूमिगत जल को रीचार्ज किया जाएगा.
सिंचाई मंत्री ने जानकारी दी कि माधोगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी से माधोगढ़ घाटी को पानी भेजने के लिए एचडीपीई (हाई डेन्सिटी पॉलीथिन) की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इसके साथ ही पंप हाउस बनाने और अन्य कार्य के साथ ही 3 साल के लिए मरम्मत के काम की भी मंजूरी दी गई है. इस प्रोजेक्ट पर कुल 146.73 लाख रूपये की लागत आएगी और माधोगढ़ , डालनवास तथा राजावास गांव की 650 एकड़ भूमि में जल संरक्षण के साथ भूमिगत जल को रीचार्ज किया जा सकेगा.
श्रुति चौधरी ने बताया कि माधोगढ़ ब्रांच से गांव मंढियाली के तालाब को पानी से भरने के लिए आरसीसी पाइपलाइन बिछाने की मंजूरी दी गई है जिस पर 26.02 लाख रूपये की लागत आएगी. इस प्रोजेक्ट से गांव मंढियाली के किसानों को लाभ होगा , उनके गांव का तालाब भी पानी से भरा जा सकेगा और भूमिगत जल स्तर को सुधारने में भी मदद मिलेगी.
उन्होंने आगे बताया कि सतनाली फीडर से गांव गढ़ी में तालाब को पानी से भरने के लिए एचडीपीई (हाई डेन्सिटी पॉलीथिन) की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से अधिक बारिश के समय बाढ़ आने पर सतनाली फीडर में से ओवरफ्लो होने वाले पानी को भूमिगत जल स्तर को ऊपर उठाने और सिंचाई के काम में लिया जा सकेगा. प्रोजेक्ट पर कुल 237.28 लाख रूपये की लागत आएगी और इससे गढ़ी और बास गांव की करीब 400 एकड़ भूमि को फायदा होगा.
सिंचाई मंत्री ने आगे जानकारी दी कि "सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जाट पाली" के क्षेत्र से बहने वाली दोहन नदी को रीचार्ज करने के लिए भी प्रोजेक्ट का भी आज शिलान्यास कर दिया गया है , इस प्रोजेक्ट पर कुल 121 लाख रूपये की लागत आएगी. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का लाभ गांव जाट और पाली के ग्रामीणों को होगा. इससे 850 एकड़ भूमि को रीचार्ज किया जा सकेगा.
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने उक्त सभी प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे किसानों के हितों के लिए हमेशा संकल्पबद्ध रहते हैं. उन्होंने कहा कि सूखाग्रस्त कहे जाने वाले दक्षिणी हरियाणा के किसानों की अधिक से अधिक भूमि को सिंचित करने के लिए वे भविष्य में भी प्रयासरत रहेंगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today