Weather Updates: जहां एक ओर महाराष्ट्र और केरल में मॉनसून की बारिश जारी है तो दूसरी ओर उत्तर भारत को गर्मी से कोई भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में गर्मी और उमस बढ़ेगी. वहीं मध्य प्रदेश में प्री-मॉनसून बारिश का असर देखने को मिल सकता है. राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार है जिससे माना जा रहा है कि तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है. एक नजर डालिए देश के कुछ हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम.
महाराष्ट्र के लिए ताजा मौसम अपडेट में मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी समेत महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 30 मई तक के लिए राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कोंकण, केरल मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मुंबई में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावन है. आईएमडी की मानें तो 30 मई तक शहर के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिमी तट (केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा) पर अगले 6-7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. केरल में 27-30 मई के दौरान,और कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों, तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में 29 मई से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है.
राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. हालांकि आज यानी 28 मई को राज्य को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. आईएमडी की मानें तो पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में आंधी चलने और बारिश होने का अनुमान है. हालांकि इस दौरान बाकी भागों में तापमान बढ़ेगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बादलों की गरज के साथ आंधी चलने और हल्की बारिश होने का दौर राज्य में कहीं-कहीं आगामी 3-4 दिन जारी रह सकता है. आईएमडी का कहना है कि 27 से 29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर सब-डिविजन, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.
बिहार में भी मौसम बदल रहा है. आईएमडी का कहना है कि राज्य में 15 जून से मॉनसून दस्तक दे सकता है. मंगलवार को बिहार का सबसे ज्यादा तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी का का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. साथ ही, बारिश भी होती रहेगी. आईएमडी ने पटना के अनुसार बुधवार 28 मई को बिहार के 27 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. इनमें से 12 जिलों में बहुत तेज बारिश हो सकती है. वहीं, 15 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में उमस का दौर जारी है और मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में तापमान बदल सकता है. आईएमडी का कहना है कि आंशिक बादल छाये रहेंगे और बारिश हो सकती है, जो हल्की रहेगी. 30 मई को 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधियां चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री और न्यूनतम 27 से 29 डिग्री तक रहेगा. वहीं 30 और 31 मई को भी हल्की बारिश होगी. साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. राज्य का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम 24 से 27 डिग्री तक रहेगा. जबकि 1 जून को मौसम शुष्क रहेगा.
आईएमडी के अनुसार ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग में एक कम निम्न दबा का क्षेत्र बना है. इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों के दौरान और अधिक साफ होने की संभावना है. ओडिशा सरकार ने सभी 30 जिलों के कलेक्टरों को सतर्क कर दिया है. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने जिलों को निर्देश दिया है कि वे तूफान, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और बारिश के संभावित असर से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें. ऑरेंज और येलो अलर्ट वाले जिलों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मछुआरों को 29 मई से 1 जून तक समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today