बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण फल्गु नदी, मुहाने नदी समेत कई नदियां अधिकतम जलस्तर सीमा से ऊपर बह रही हैं, जिसके कारण बोधगया के बसाढ़ी पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसके कारण गांव के सैकड़ों घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं, ग्रामीण किसी तरह अपने घरों से बाहर निकल कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ की टीम को गांव में भेजा गया, जहां एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ के पानी में तैर रहे जानवरों को सुरक्षित बचा लिया और घरों में फंसे ग्रामीणों को भी एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला.
मालूम हो कि झारखंड राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण झारखंड के फल्गु नदी का बारिश का पानी सीधे सीमावर्ती जिला गया जिले में आ जाता है. इसके अलावा आज पूरे गया जिले में भी भारी बारिश हो रही है. लगभग सभी नदियां अपने अधिकतम जलस्तर से 50-60 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं. जिसके कारण बोधगया के नदी के मुहाने पर जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे के इलाकों के घरों में पानी घुस गया है. बतसापुर, घोघरिया, छाछ आदि गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया है ताकि जान-माल का नुकसान न हो. नदी में लगे बिजली के खंभे पानी के तेज बहाव के कारण एक तरफ झुक गए हैं और वे खंभे कभी भी नदी में गिर सकते हैं.
वही गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सिगांव में सैकड़ों एकड़ जमीन बाढ़ के पानी में डूब गई है और इस वर्ष ऐसी स्थिति इस गांव में दूसरी बार आई है और यह गांव जिला प्रशासन की नजर में है लेकिन जिला प्रशासन उदासीन है कि अभी तक इस गांव में कोई कृषि अधिकारी को यह आकलन करने के लिए नहीं भेजा गया है कि कितने किसानों के खेत बर्बाद हुए हैं और कितनी कृषि भूमि नष्ट हुई है इस गांव से निकलने वाली और सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली पक्की सड़क भी बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह गई है जिससे काफी दिक्कत हो रही है और यह समस्या तब से हो रही है जब से इस गांव के नदी किनारे सिंचाई के लिए बांध बनाया गया था.
गया के जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि फल्गु नदी का जलस्तर आज उच्चतम जलस्तर से 60 सेंटीमीटर से अधिक है, जिसके कारण बोधगया के बतासपुर गांव समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, और जिन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है वहां अंचलाधिकारी समेत कई अधिकारी पहुंच गए हैं, और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात कर दी गई है और प्रत्येक गांव का निरीक्षण किया गया है, और गांव के घरों तक अभी पानी नहीं पहुंचा है, अगर किसी को परेशानी हो रही है तो जिला प्रशासन ने उनके लिए स्कूल में रहने की व्यवस्था की है. (पंकज कुमार का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today