दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और हिमाचल से लेकर जम्मू कश्मीर में मॉनसून की बारिश का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (आईएमडी) की तरफ से जम्मू कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और देश के कुछ और राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में रविवार को भी बारिश हो सकती है. पिछले काफी समय से राष्ट्रीय राजधानी की हवा में भी सुधार हुआ है. एक नजर डालते हैं देश के प्रमुख राज्यों में मौसम के हाल पर.
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे और बारिश हुई. इसकी वजह से अलग-अलग इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया था. आईएमडी ने रविवार के लिए अपने पूर्वानुमान में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. हालांकि, शहर के ग्रीन जोन में रहने की उम्मीद है, जो दर्शाता है कि कोई मौसम चेतावनी नहीं है. सफदरजंग स्थित दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र ने शनिवार शाम 5.30 बजे तक 12.9 मिमी बारिश दर्ज की. शहर के बाकी इलाकों में भी बारिश हुई, लोधी रोड में 12 मिमी और प्रगति मैदान में उसी समय तक 11 मिमी बारिश दर्ज की गई. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.7 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी ने राजस्थान, यूपी समेत पांच राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों में बादल फटने का खतरा है. पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सोमवार से मौसम में फिर बदलाव आएगा. जम्मू डिविजन के पांच जिलों में बादल फटने और भूस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सांबा, कठुआ, जम्मू, उधमपुर और रियासी में सोमवार से भारी बारिश, बादल फटने और जगह-जगह भूस्खलन की संभावना जताई है. इन जिलों में नदी और नालों के समीप रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है. यह अलर्ट 72 घंटे तक रहेगा. कश्मीर संभाग में खराब मौसम का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने यहां यलो अलर्ट की चेतावनी दी है. कश्मीर में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
इसी तरह से हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. राज्य में पहले से ही हो रही बारिश के कारण 252 सड़कें बंद हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून और तेज हो गया है. मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण राज्य भर में सड़क, बिजली और पानी की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से, बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल 95 लोगों की जान जा चुकी है, 33 लापता बताए जा रहे हैं और 175 घायल हुए हैं.
मध्य प्रदेश में सतना और चित्रकूट समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई है और सड़कों पर पानी भर गया है. मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के दौरान देश के मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने अगले 5 दिनों के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 7 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी गुजरात में अगले तीन दिन भारी बारिश होगी. उत्तराखंड में 13 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today