पूरे देश में इन दिनों मॉनसून का दौर जारी है. इस दौरान कई राज्यों में बादल आफत बनकर बरस रहे हैं, जिससे नदियां उफान पर हैं. ये बारिश जहां एक ओर आम आदमी के लिए आफत साबित हो रही है वहीं, दूसरी ओर खेती-किसानी के लिहाज से यह बारिश बेहद जरूरी भी है. दरअसल, इन दिनों उत्तर भारत में मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी 18 जुलाई से इस सप्ताह के अंत तक उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली-NCR, हिमाचल सहित दक्षिण भारत में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल, राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जुलाई तक बारिश का दौर दिल्ली एनसीआर में जारी रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे के भीतर भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. वहीं, कई जिलों में बाढ़ की भी आशंका जताई गई है. इसके अलावा 18 जुलाई यानी शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 32 से अधिक जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इनमें बरेली, रामपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, बागपत, मेरठ, इटावा, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मैनपुरी, अमरोहा, मुरादाबाद, एटा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर शामिल हैं.
पिछले दो से तीन दिनों के दौरान बिहार में मॉनसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बुधवार और गुरुवार को तो बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि लोग परेशान हो गए थे. हालांकि, खेती किसानी के लिहाज से यह बारिश बेहद जरूरी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश इसमें 19 लोगों की जान आकाशीय बिजली गिरने से चली गई. गुरुवार को कई जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. लेकिन अब बिहार के लोगों को बारिश के कहर से अगले दो दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद है.आईएमडी के अनुसार आज से 20 जुलाई तक बिहार में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. बस कुछ जिलों में हल्की-हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आज से अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है और इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. आज से 21 जुलाई तक हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है, जिसे देखते हुए कुछ जिलों में लोगों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भी बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है. कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और ओले पड़ने की भी आशंका है.
दक्षिण भारत में मॉनसून का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए असम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today