देश के कई राज्यों में मॉनसून के कारण भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आपको बता दें इस साल मॉनसून की स्थिति अब तक अच्छी बनी हुई है जिस वजह से किसानों के चेहरे पर खुशी बनी हुई है. राजस्थान की बात करें राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी के बीच, भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को झारखंड के 19 जिलों के लिए अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
आईएमडी के सुबह के बुलेटिन में गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गढ़वा, पलामू, कोडरमा, गिरिडीह, जामताड़ा, देवगढ़, दुमका और रांची जिलों के लिए बुधवार शाम 5.30 बजे तक अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.
बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार सुबह 8:30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 बजे तक गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा और हजारीबाग में भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है. पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह के लिए 16 जुलाई सुबह 8:30 बजे से 17 जुलाई सुबह 8:30 बजे तक इसी तरह की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने बुधवार सुबह 8:30 बजे तक रांची सहित झारखंड के 10 जिलों में भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि राज्य में 17 जुलाई तक एक अवदाब और मानसूनी गर्त के प्रभाव से व्यापक वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि 17 जुलाई की सुबह 8.30 बजे तक कुछ जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.
आनंद ने कहा, "पश्चिम बंगाल के मध्य भाग में बना अवदाब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और मंगलवार सुबह 5.30 बजे झारखंड के ऊपर केंद्रित था. अगले 24 घंटों के दौरान इसके झारखंड और उससे सटे दक्षिण बिहार से होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है."
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today