मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को 18 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, ओडिशा, गोवा और गुजरात में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. सोमवार को हुई बारिश से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. क्षेत्रीय आईएमडी चंडीगढ़ के अनुसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, मेवात और पलवल समेत एनसीआर क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों, जिनमें झांसी, अलीगढ़, संभल, बरेली, रामपुर, गोंडा, आजमगढ़ आदि शामिल हैं, में सोमवार को मध्यम से भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई और मंगलवार को भी हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने, गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी के अनुसार मॉनसून की रेखा दिल्ली के दक्षिण में है, लेकिन एक पश्चिमी विक्षोभ और एक निम्न दबाव का क्षेत्र भी है, जो कुछ नमी लेकर आ रहा है. इस हफ्ते दिल्ली में हल्की बारिश जारी रहने की उम्मीद है, जबकि कुछ इलाकों में थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन तेज बारिश दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली में अब तक मासिक बारिश 88.2 मिमी हो चुकी है. जुलाई में दिल्ली में 209.7 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. खराब मौसम को देखते हुए, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को यात्रियों को हवाई अड्डे तक पहुंचने और 'संभावित देरी से बचने' के लिए मेट्रो सहित ट्रांसपोर्ट के दूसरे साधनों पर विचार करने की सलाह दी.
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. साथ ही, 20 जुलाई तक राज्य भर में बारिश जारी रहने की चेतावनी भी दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शिमला, सिरमौर, कुल्लू और मंडी सहित कई जिलों में मध्यम बारिश दर्ज की गई. शर्मा ने बताया, 'सबसे ज्यादा बारिश राजगढ़ (सिरमौर जिला) में 72 मिमी दर्ज की गई, जबकि ऊना, बिलासपुर और सोलन जैसे जिलों में हल्की बारिश हुई.'
शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई के लिए, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कुल्लू जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शर्मा के अनुसार सक्रिय मॉनसून का यह दौर 16 जुलाई से 20 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है, जिसके दौरान ऊना, कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसमी बारिश के रुझानों पर चर्चा करते हुए, शर्मा ने बताया कि मॉनसून की बारिश में सामान्य से ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने आगे कहा, 'इस मॉनसून सीजन में अब तक राज्य में सामान्य से 19 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है.
मध्य प्रदेश आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन में सोमवार तक सामान्य औसत से 76 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जिसमें टीकमगढ़ जिले में 1 जून से अब तक 828.3 मिलीमीटर बारिश के साथ सबसे ज़्यादा बारिश हुई है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वी.एस. यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में 1 जून से 30 सितंबर के बीच औसत मानसूनी बारिश 1024 मिमी रही. मध्य प्रदेश में मॉनसून 16 जून को पहुंचा था. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से राज्य भर में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today