अपराजिता, (क्लिटोरिया टर्नेटिया) एक बहुपयोगी और सुंदर पौधा है. इसके आकर्षक फूल न सिर्फ बगीचों की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि इसके औषधीय गुण इसे खास बनाते हैं. अपराजिता में रोगाणुरोधी (एंटीबैक्टीरियल), सूजनरोधी, एंटीऑक्सीडेंट, मधुमेह रोधी और मस्तिष्क कार्यों को सुधारने वाले गुण पाए जाते हैं. यह पौधा प्राकृतिक उपचार के क्षेत्र में बहुत ही उपयोगी है और इसे पारंपरिक चिकित्सा में व्यापक रूप से अपनाया गया है. इसके साथ ही, इसकी सरल देखभाल और सजावटी इस्तेमाल इसे घर, कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों के लिए उपयुक्त बनाते हैं. अपराजिता न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यधिक लाभकारी है. यह पौधा प्रकृति का एक अद्भुत उपहार है, जिसे हमें सहेजकर रखना चाहिए.
दर्द निवारक: अपराजिता की पत्तियों के मेथनॉल अर्क में दर्द निवारक गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में दर्द को कम करने में मददगार होते हैं. यह अर्क एक प्राकृतिक दर्द निवारक दवा के रूप में काम करता है, जिससे सूजन और दर्द में राहत मिलती है और शारीरिक असुविधा में कमी आती है.
पाचन स्वास्थ्यः अपराजिता की पत्तियों का अर्क पाचन प्रक्रिया को सुधारने में सहायक होता है. यह पेट की समस्याओं, जैसे कब्ज और अपच को दूर करने में सहायक है. इसके सेवन से आंतों की कार्यक्षमता बेहतर होती है और पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है.
कैंसर नाशक गुणः अपराजिता के बीज और पंखुड़ियों में लिनोलेइक और फाइटामिक अम्ल जैसे यौगिक पाए जाते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं की जीवन क्षमता को कम करने में मदद करते हैं. HEp-2 मानव कार्सिनोमा कोशिकाओं पर शोध में यह पाया गया है कि ये यौगिक कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने में सहायक होते हैं, जिससे कैंसर के प्रभावी इलाज में अपराजिता एक संभावित सहायक बन सकता है.
यह भी पढ़ें - Medicinal Plant: गुणों की है खान, हुरहुर है नाम, क्या इस औषधीय पौधे के बारे में जानते हैं आप!
रक्तचाप नियंत्रणः अपराजिता के फूलों से बनी "ब्लू टी" रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायक है. यह उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) को रोकने और सामान्य रक्तचाप बनाए रखने में मदद करती हैझ इसके नियमित सेवन से रक्तवाहिकाओं को आराम मिलता है और रक्त प्रवाह में सुधार होता है.
अपराजिता का इस्तेमाल याददाश्त और मस्तिष्क कार्यों को सुधारने में सहायक माना जाता है. "मेधा रसायन” (अपराजिता के पूरे पौधे और गुड़ से बना एक 1:1 अनुपात का मिश्रण) मस्तिष्क की कोशिकाओं को तनावजनित क्षति से बचाता है. यह मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाकर स्मृति, एकाग्रता और मानसिक स्पष्टता में सुधार करता है. इस प्रकार, अपराजिता मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक प्रभावी उपाय है.
(नोट: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इन्हें आयुर्वेद के जानकार/डॉक्टर की सलाह पर ही अपनाएं.)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today