मौसम विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों में मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में 'भारी से बहुत भारी' बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही दो राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजस्थान और मध्य प्रदेश आज यानी शनिवार को भी आईएमडी के 'ऑरेंज अलर्ट' पर हैं. जबकि दिल्ली-एनसीआर में 12 जुलाई को और बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान में 15 जुलाई तक और उत्तराखंड में 15 और 16 जुलाई को 'बहुत भारी बारिश' का अनुमान लगाया है. मध्य प्रदेश के लिए भी ऐसा ही मौसम पूर्वानुमान है, जहां 14 जुलाई तक बारिश की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा. आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 16 तारीख तक लगातार बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में लगातार 6 दिन तक बारिश का अनुमान लगाया गया है.
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सक्रिय बना हुआ है और राजधानी शिमला समेत ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और 17 जुलाई तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के अनुसार, 12 जुलाई को शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश मंडी जिले के पंडोह में 50 मिलीमीटर दर्ज की गई.
आईएमडी ने ताजा मौसम बुलेटिन में कहा है, '13 से 15 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 12 से 17 जुलाई के दौरान गुजरात क्षेत्र में, 11, 13 और 14 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और 13 जुलाई को सौराष्ट्र में.'
आईएमडी के अनुसार राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई तक छिटपुट बारिश की स्थिति रहने वाली है. वहीं जम्मू और कश्मीर में 14 से 17 जुलाई के बीच छिटपुट से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. जबकि उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं आईएमडी ने कहा है कि ओडिशा में 16 जुलाई तक और बिहार में 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश की आशंका है.
आईएमडी ने कहा है, '12 से 17 जुलाई के दौरान असम और मेघालय में, 13 से 15 जुलाई के दौरान मिजोरम और त्रिपुरा में, 14 से 17 जुलाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.' इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 17 जुलाई तक, छत्तीसगढ़ में 14 जुलाई तक, झारखंड में 15 जुलाई तक और अगले 4 दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 'छिटपुट भारी वर्षा' की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today