दिल्ली-NCR सहित कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-NCR सहित कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम

IMD Rain Alert: देशभर में मॉनसून सक्रिय है और कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. दिल्ली-NCR समेत हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान और पंजाब में 16 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement
दिल्ली-NCR सहित कई राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसमदिल्‍ली में बारि‍श को लेकर अपडेट (फाइल फोटो)

देश में कई राज्‍यों में भारी से बहुत भारी बारिश की स्थित‍ि बनी हुई है. वहीं, अब बारिश वाले क्षेत्रों में दिल्‍ली-एनसीआर भी शामिल हो गया है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार 10 जुलाई को गरज-चमक और हवाओं के साथ अच्छी बारिश दर्ज की गई. कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 11 जुलाई को भी बादल छाए रहेंगे और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान में गिरावट बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

इन राज्‍यों में हफ्तेभर बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. खासतौर पर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश और इसके अलावा राजस्थान के कई हिस्सों में 10 से 16 जुलाई के बीच रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. बीते दिन हिमाचल प्रदेश, जम्मू, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, वहीं राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड में 13 जुलाई को और पश्चिम राजस्थान में 14 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मध्‍य भारत में मॉनसून सक्रिय

आईएमडी के मुताबिक, मध्य भारत में भी मॉनसून सक्रिय है और छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश और विदर्भ के कई हिस्सों में 4-5 दिन तक अच्छी बारिश का अनुमान है. विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 10 से 14 जुलाई तक और विदर्भ में 10 से 13 जुलाई तक भारी बारिश के आसार की बात कही है. साथ ही विभाग के एग्रोमेट डिवीजन ने छत्तीसगढ़ के किसानों को धान के खेतों और अन्य खरीफ फसलों के लिए अच्‍छी जलनिकासी की व्यवस्था करने की सलाह दी है.

दक्षिण के कई इलाकों जारी रहेगी बारिश

पश्चिम भारत की बात करें तो गुजरात, कोंकण और गोवा में 12 से 16 जुलाई तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है. मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी 13 और 14 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में, विशेष रूप से केरल और कर्नाटक में भी बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों को अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई समुद्री क्षेत्रों में 15 जुलाई तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी जारी की है.

POST A COMMENT