Weather News: दिल्ली में आज आंधी बारिश का अनुमान, झारखंड और कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट 

Weather News: दिल्ली में आज आंधी बारिश का अनुमान, झारखंड और कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट 

Weather News: दिल्ली में मंगलवार को करीब दो साल बाद सबसे साफ हवा का अनुभव हुआ. लगातार बारिश और अनुकूल हवा की स्थिति ने शहर की वायु गुणवत्ता को कई घंटों तक 'अच्छी' श्रेणी में पहुंचा दिया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 51 पर पहुंच गया - जो 'संतोषजनक' श्रेणी में है.

Advertisement
Weather News: दिल्ली में आज आंधी बारिश का अनुमान, झारखंड और कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट delhi rain: दिल्‍ली में आज भी बारिश के आसार

मौसम विभाग (IMD) ने झारखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए क्रमशः रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अनुमान जताया है. झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राजस्‍थान में भी दूसरे दिन भारी बारिश का दौर जारी रहा है. 

दिल्‍ली में सबसे साफ हवा 

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर मॉनसून जमकर बरस रहा. आईएमडी ने आज भी दिल्‍ली में बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अचानक मौसम करवट ले सकता है और आंधी आने का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार कल दिल्‍ली, नोएडा, गुरुग्राम में कई स्‍थानों पर बारिश के आसार हैं।

वहीं दिल्ली में मंगलवार को करीब दो साल बाद सबसे साफ हवा का अनुभव हुआ. लगातार बारिश और अनुकूल हवा की स्थिति ने शहर की वायु गुणवत्ता को कई घंटों तक 'अच्छी' श्रेणी में पहुंचा दिया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 51 पर पहुंच गया - जो 'संतोषजनक' श्रेणी में है. इससे पहले, शहर का AQI 48 और 50 के बीच रहा, जो दोपहर तक लगातार 'अच्छी' श्रेणी में बना रहा। यह 10 सितंबर, 2023 के बाद से दिल्ली में देखी गई सबसे साफ हवा थी, जब AQI 45 दर्ज किया गया था.  

जुलाई में अब तक, दिल्ली में 98.4 मिमी बारिश हुई है, जो मासिक औसत 209.7 मिमी से काफी कम है. फिर भी, आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, जिससे हवा के स्वच्छ होने की संभावना है. अनुमान है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता कम से कम 18 जुलाई तक 'संतोषजनक' श्रेणी में रहेगी, और संभवतः अगले दिनों में 'मध्यम' तक गिर सकती है. 

झारखंड में स्‍कूल बंद 

झारखंड में  17 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश के चलते राज्य में स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. जमशेदपुर के डिस्ट्रिक्‍ट कमिश्‍नर कर्ण सत्यार्थी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, स्कूल अधिकारियों को पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा को रोकने के लिए ऑनलाइन क्‍लासेज का आदेश दिया है. सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुमला, खूंटी और सिमडेगा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट 

इस बीच, आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है क्योंकि बारिश जारी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार, 20 जून से 14 जुलाई, 2025 के बीच कुल 105 लोगों की जान चली गई. राजस्व विभाग के अंतर्गत राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा जारी आधिकारिक संचयी रिपोर्ट के अनुसार, 105 मौतों में से 61 मौतें सीधे तौर पर बारिश से संबंधित आपदाओं के कारण हुईं, जिनमें भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटना, डूबना, आग लगने की घटनाएं और बिजली का झटका शामिल हैं. इसके अलावा, सड़क दुर्घटनाओं में 44 लोगों की जान चली गई, जिनकी संख्या फिसलन भरे इलाकों, कम दृश्यता और लगातार बारिश के कारण सड़कों को हुए नुकसान के कारण तेज़ी से बढ़ी है.  

श्रीनगर के लिए येलो अलर्ट 

आईएमडी ने बुधवार के लिए श्रीनगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 'बिजली के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने' की चेतावनी दी गई है. आईएमडी के अनुसार बुधवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश, गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी की संभावना है. दोनों दिनों का तापमान 30 डिग्री और आर्द्रता 18 डिग्री रहेगी. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT