Rain Alert: दिल्‍ली में आज बारिश का रेड अलर्ट, विदर्भ को फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं 

Rain Alert: दिल्‍ली में आज बारिश का रेड अलर्ट, विदर्भ को फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं 

Rain Alert:दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री रहा जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम है. विभाग ने सोमवार के लिए पूरी दिल्ली में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Advertisement
Rain Alert: दिल्‍ली में आज बारिश का रेड अलर्ट, विदर्भ को फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं  delhi rain: दिल्‍ली में आज भी होगी तेज बारिश

राष्‍ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार शाम हुई बारिश के बाद उमस भरे मौसम से राहत मिली. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए अभी और अधिक बारिश होने की आशंका के तहत ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. आईएमडी ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा कि दक्षिण-पूर्व की तरफ से बादल छा रहे हैं. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, ‘रेड अलर्ट’ का मतलब सतर्क रहने के लिए संकेत है. 

दिल्‍ली में तापमान रहा कम 

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री रहा जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम है. विभाग ने सोमवार के लिए पूरी दिल्ली में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में आता है.  

झारखंड के लिए येलो अलर्ट 

दूसरी ओर आईएमडी ने 15 जुलाई तक झारखंड के कुछ हिस्‍सों में भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई तक राज्य भर में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है. 14 जुलाई को पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार 15 जुलाई को चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग और कोडरमा में भारी बारिश हो सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा, 'चक्रवाती हवाओं और मानसून की कम दबाव वाली स्थिति के कारण राज्य में 15 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.' 

राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र और एमपी का हाल  

महाराष्‍ट्र में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. आईएमडी ने नागपुर और पूर्वी विदर्भ के चार और जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें बहुत भारी से लेकर बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. महाराष्‍ट्र में पिछले एक हफ्ते से बारिश जारी है. अगले चार दिनों तक विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्‍तरी और मध्य महाराष्‍ट्र, घाट और कोंकण तट सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश  जारी रहने की संभावना है. मुंबई, कोंकण और पुणे में बारिश थोड़ी कम हुई है, लेकिन विदर्भ अभी भी लगातार बारिश की चपेट में है. पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने इस क्षेत्र के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. आईएमडी ने मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी 15 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. 

देश भर में मॉनसून के प्रसार के बीच ही आईएमडी के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक डॉक्‍टर आरके जेनामणि ने  कहा है कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा सहित देश के पूर्वी हिस्से में अगले दो दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT