इन दिनों देश में कई राज्यों में भारी बारिश का दौर चल रहा है, जिससे कुछ जगहों पर लोगों को राहत है तो वहीं कुछ जगहों पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में और दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो निम्न दबाव वाले क्षेत्र बने हुए हैं. ऐसे में अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी और उससे सटे मध्य भारत में और अगले 6-7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अुनसार, आज राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. आज भी आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शुक्रवार को भी ऐसी स्थिति देखने को मिल सकती है. वहीं, शनिवार और रविवार को सामान्यत: बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने के आसार हैं. कुछ मिलाकर कहा जाए तो दिल्ली और एनसीआर में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की पूरी-पूरी संभावना है.
IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. खासकर 22 जुलाई तक उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी और मध्य भारत जैसे मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कुछ क्षेत्रों में वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
वहीं, दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में 22 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश के संकेत हैं. इसके साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में समुद्री हालात खराब रहेंगे, जिसे देखते हुए मछुआरों को 21 जुलाई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
इससे पहले बीते दिन देश के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और मेघालय में भी अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, पश्चिमी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, केरल, तटीय एवं दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today