ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, कोणार्क सूर्य मंदिर का परिसर जलमग्‍न, पुरी में स्‍कूलों की छुट्टी

ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, कोणार्क सूर्य मंदिर का परिसर जलमग्‍न, पुरी में स्‍कूलों की छुट्टी

भारत के कई राज्‍यों में जारी बारिश को इस मॉनसून की आखिरी बारि‍श माना जा रहा है. इसी क्रम में भारी बारिश के चलते ओडिशा में जनजीवन प्रभावित हो रहा है. यहां कई जिलों में बारिश के चलते लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. पु‍री में स्‍कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.

Advertisement
ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, कोणार्क सूर्य मंदिर का परिसर जलमग्‍न, पुरी में स्‍कूलों की छुट्टीओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

भारत से अब मॉनसून की विदाई लगभग तय मानी जा रही है. इसके पहले ओडिशा को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने की संभावना है. राज्य की ज्‍यादातर जगहों पर सामान्य जनजीवन प्रभावित है. वहीं, कोणार्क सूर्य मंदिर में भी जलभराव की स्थिति‍ देखने को मिली. पुरी जिला प्रशासन ने बच्‍चों की सुरक्षा को देखते हुए अपने अधिकार क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद कर दिया.

कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी

गुरुवार को सुबह से शाम 10 घंटों के दौरान राज्य में औसतन 26.3 मिमी बारिश हुई है. इस दौरान यहां बौध में सबसे ज्‍यादा 46 मिमी बारिश दर्ज हुई, चांदबली में 29 मिमी, भुवनेश्वर में 26.3 मिमी, नुआपाड़ा में 25.4 मिमी, खुर्दा और जाजपुर में 25-25 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक, राज्य के 30 जिलों में से 21 में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और आंधी के साथ भारी बारिश होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें - UP Weather: उत्तर प्रदेश में अचानक बदला मौसम, लखनऊ समेत 24 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

कलेक्‍टरों को सक्रिय रहने के निर्देश

बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति, कंधमाल, अंगुल, ढेंकनाल, मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, नुआपाड़ा और बोलनगीर जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) की ओर से जिला कलेक्टरों को लगातार बारिश के कारण पैदा होने वाली संभावित स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. 

सूर्य मंदिर का द्वार जलमग्‍न

अधिकारियों ने बताया कि तटीय जिलों में लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर गंभीर जलभराव हो गया है. पुरी के पास कोणार्क सूर्य मंदिर में दर्शन करने वालों को बाढ़ के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. कुछ पर्यटकों को घुटने तक पानी में चलते देखा गया, मंदिर का प्रवेश द्वार पूरी तरह से जलमग्न था. अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर से पानी निकालने के लिए पंप लगाए हैं.

कई राज्‍यों में येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आज कई राज्‍यों में भारी से अत्‍यध‍िक भारी  बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने गुजरात क्षेत्र, बिहार और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और सिक्किम व बंगाल के कुछ हिस्‍सों में अत्‍यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, पश्चिमी मध्‍य प्रदेश, मध्‍य महाराष्‍ट्र, सौराष्‍ट्र, कच्‍छ, गोवा और कोंकण में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश- मध्‍य प्रदेश के ज्‍यादातर हिस्‍सों, झारखंड, तमिलनाडु और नॉर्थ-ईस्‍ट के लगभग सभी राज्‍यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

POST A COMMENT