UP Weather: उत्तर प्रदेश में अचानक बदला मौसम, लखनऊ समेत 24 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather: उत्तर प्रदेश में अचानक बदला मौसम, लखनऊ समेत 24 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

UP Rain Alert Today: मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली और तापमान में उल्लेखनीय गिरावट रही. वाराणसी में सर्वाधिक 32.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Advertisement
UP Weather: उत्तर प्रदेश में अचानक बदला मौसम, लखनऊ समेत 24 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्टउत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है (Photo-Kisan Tak)

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश (Rainfall) का सिलसिला शुरू हो गया है. राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत कई जगहों पर गुरुवार से बारिश हो रही है. इसके चलते  कई जिलों का मौसम फिर से बदल गया है. करीब एक सप्ताह तक उमस और धूप का सामना करने वाले लोगों को राहत मिली है. इसी क्रम में लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 सितंबर यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर, जबकि पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने गरज चमक के साथ अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज जारी किया है.

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर और बहराइच में भारी बारिश होने के आसार जताया गया है. साथ ही लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थ नगर में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है.

बिजली गिरने के भी आसार

जबकि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने के भी आसार है. साथ ही कानपुर ग्रामीण, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है. 

तापमान में आई गिरावट

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली और तापमान में उल्लेखनीय गिरावट रही. वाराणसी में सर्वाधिक 32.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं प्रदेश के तराई और पूर्वी इलाकों में भारी बारिश के संकेत हैं. लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही तेज हवाओं के बीच आसमान में काले बादल छाए हुए है. 

दो दिन सक्रिय रहेगा मानसून 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि यूपी में फिलहाल अगले दो दिन मानसून ऐसे ही सक्रिय रहेगा. बृहस्पतिवार को गोरखपुर में 7.8 मिमी, बाराबंकी में 6.2 मिमी, बस्ती में 6 मिमी, गाजीपुर में 5.8 मिमी, बलिया में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं हमीरपुर, मुरादाबाद आदि इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई. प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो मेरठ में सर्वाधिक 33.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं उरई में 33.6 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. न्यूनतम तापमान की बात करें तो नजीबाबाद में 22.5 डिग्री, चुर्क में 23.8 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

बारिश को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से  राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें. सीएम योगी ने आपदा से हुई जनहानि  से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को  तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए.


 

POST A COMMENT