Monsoon: घनघोर घटाएं करेंगी मूसलाधार बारिश, दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Monsoon: घनघोर घटाएं करेंगी मूसलाधार बारिश, दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के अधिकतर भागों में गरज चमक के साथ आंधी-तूफान और मध्यम से भारी बारिश अलर्ट घोषित है. 

Advertisement
घनघोर घटाएं करेंगी मूसलाधार बारिश, दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारीबारिश का अलर्ट जारी

देश के कई राज्यों में इस वक्त मॉनसून सक्रिय हो गया है. इससे कहीं खेतों में हरियाली है, तो कहीं शहरों की सड़कें दरिया बनी हुई हैं. इसी बीच दिल्ली-NCR में भी मॉनसून ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. कई दिनों के इंतजार के बाद दिल्ली-NCR में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्लीवासी उमस से परेशान थे और अच्छी बारिश की राह देख रहे थे. उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. वहीं, दूसरी ओर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा जैसे राज्‍यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इस बीच आइए जान लेते हैं आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल.

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत

दिल्ली-NCR में आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही आज मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला 15 जुलाई तक जारी रह सकता है. इस दौरान तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने का भी अनुमान है.

सावधानी बरतने की अपील जारी

दिल्ली-NCR में हुई जोरदार बारिश के बाद मौसम विभाग ने 10 जुलाई के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों में तेज बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गई है. खासकर पहाड़ी इलाकों में बारिश मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. ऐसे में लोगों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है. इस मूसलाधार बारिश के चलते कुछ राज्यों में नदियों का जलस्तर काफी बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ की आशंका जताई जा रही है. वहीं, पहाड़ी राज्‍यों खासकर हिमाचल प्रदेश में तो लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, मैदानी इलाकों में किसानों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि धान रोपने के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है.

यूपी-बिहार के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले छह दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. यूपी में लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, वाराणसी सहित 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, बिजली गिरने का खतरा भी है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बात करें पड़ोसी राज्य बिहार कि तो बिहार में खासकर उत्तर बिहार में बीते कुछ दिनों से मॉनसून की चाल सुस्त पड़ी हुई थी, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी. लेकिन, बीते दिन बुधवार को बादलों ने फिर से डेरा जमाना शुरू कर दिया है. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 4-5 दिनों में यहां तेज बारिश, बिजली और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है. यहां कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश के साथ गर्जना और बिजली गिरने की भी आशंका है. ऐसे में लोगों को ये सलाह दी गई है कि वो बेवजह बाहर न निकलें और जरूरी सावधानी बरतें. 10-15 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश में, 10-11 जुलाई के दौरान विदर्भ में, 10-11 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़ में, 14 और 15 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 10 और 13 जुलाई को गंगीय पश्चिम बंगाल में, 10 और 14 जुलाई को झारखंड में, 10 जुलाई के दौरान ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

इन राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, ईस्ट राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं, और कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है. खासकर खुले में काम करने वाले लोग, किसान और बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 10 से 15 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

POST A COMMENT