सितंबर के आखिरी सप्ताह तक आमतौर पर मॉनसून की विदाई होने लगती है, लेकिन इस बार अभी भी कई राज्यों में जमकर बरसात हो रही है. मुंबई में खूब बारिश देखी जा रही है. यहां शुक्रवार 27 सितंबर को भी बारिश का अलर्ट है. लेकिन इसके साथ कई राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आज कुछ इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वीकेंड तक दिल्ली में अच्छा मौसम रहने की संभावना है. इसके बाद तापमान में बढ़त दर्ज हो सकती है. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
महाराष्ट्र में बीते दो दिन में हुई मूसलाधार बारिश से मुंबई शहर का जीवन लगभग ठहर सा गया है, क्योंकि सड़कों पर जलभराव और निचले इलाको में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. मौसम पूर्वानुमान की मानें तो मुंबई में इस महीने के अंत तक ऐसा ही हाल रहने वाला है. इसके बाद बारिश की रफ्तार में कुछ कमी दर्ज हो सकती है. स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी 27 सितंबर को भी मौसम की गतिविधि काफी तीव्र रहेगी. इसको लेकर मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:- Global Warming : इस साल बारिश के मौसम में भी तपिश से पीछा नहीं छुड़ा पाए एक तिहाई भारतीय
स्काईमेट के मुताबिक, महाराष्ट्र के उत्तरी तट, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश संभावना है. सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तरी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, दिल्ली, पश्चिम गुजरात, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today