Agri Infra Fund: एग्री इंफ्रा फंड क्या होता है, क्या है आवेदन की प्रक्रिया, क्या मिलता है फायदा, जान लें पूरी बात

Agri Infra Fund: एग्री इंफ्रा फंड क्या होता है, क्या है आवेदन की प्रक्रिया, क्या मिलता है फायदा, जान लें पूरी बात

Agriculture Infrastructure Fund Scheme: कृषि व संबंधित क्षेत्र में बिजनेस शुरू करने के लिए आप आसानी से कृषि अवसंरचना कोष योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये तक के बैंक लोन पर फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज द्वारा क्रेडिट की गारंटी मिलेगी. यह गारंटी फीस व्यवसायी व्यक्ति के बजाय भारत सरकार द्वारा दी जाती है.

Advertisement
Agri Infra Fund: एग्री इंफ्रा फंड क्या होता है, क्या है आवेदन की प्रक्रिया, क्या मिलता है फायदा, जान लें पूरी बातएआईएफ के तहत लोन लेने पर ब्याज दर में तीन फीसदी की छूट मिलती है, सांकेतिक तस्वीर

Agriculture Infrastructure Fund Scheme: देश में कृषि और किसानों से संबंधित कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिनका मकसद देश में कृषि का को बढ़ावा देना और किसानों की आर्थिक स्थिति में बदलाव करना है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक नई पहल करते हुए कृषि अवसंरचना कोष योजना/ Agriculture Infrastructure Fund Scheme की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस और पैकेजिंग यूनिट को लगाने पर दो करोड़ रुपये तक का लोन दिया जा रहा है. इसके अलावा योजना के तहत लोन के संबंध में सरकार गारंटी दे रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कृषि अवसंरचना कोष योजना क्या हैं और इस योजना के क्या-क्या लाभ हैं?

कृषि अवसंरचना कोष योजना क्या है? 

कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत इच्छुक लोगों को 2 करोड़ रुपये तक का बैंक लोन देने का प्रावधान है, जिस पर सरकार द्वारा ब्याज दर में तीन फीसदी की छूट मिलती है. लोन अप्रूव होने पर अधिकतम 7 सालों तक ब्याज में यह छूट मिलती रहती है. वहीं कृषि अवसंरचना कोष योजना के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये तक के बैंक लोन पर फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज द्वारा क्रेडिट की गारंटी मिलेगी. यह गारंटी फीस व्यवसायी व्यक्ति के बजाय भारत सरकार द्वारा दी जाती है. मालूम हो कि किसी अन्य योजना का लाभ लेते हुए भी कृषि अवसंरचना कोष योजना/Agriculture Infrastructure Fund Scheme का लाभ उठाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- Solar tree : रोशन होगी राम की नगरी, सोलर ट्री से जगमग होंगे पार्क, बिजली भी बचेगी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कृषि अवसंरचना कोष योजना से फायदा

कृषि अवसंरचना कोष योजना के अंतर्गत कृषि व संबंधित क्षेत्र के लगभग सभी कार्यों के लिए लोन लिया जा सकता है. दरअसल, इस योजना के अंतर्गत खेतीबाड़ी, बागवानी, मछली पालन और पशुपालन आदि से संबंधित कार्य करने के लिए आसानी से लोन लिया जा सकता है. 

एआईएफ योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

एआईएफ यानी कृषि अवसंरचना कोष योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्राथमिक कृषि साख समितियां, विपणन सहकारी समितियां, किसान उत्पादन संगठन (FPO), स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, कृषि उद्यमियों, स्टार्टअप और एग्रीगेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स आदि पात्र हैं.

इसे भी पढ़ें- Sarkari Yojana: महिलाओं के लिए सरकार चला रही 'ब‍िहान' योजना, मिल रहा रोजगार, बढ़ रही आय, पढ़ें डिटेल

एआईएफ के लिए आवेदन प्रक्रिया 

•     आवेदक सबसे पहले www.agriinfra.dac.gov.in पर विजिट करें.
•    फिर दो दिनों के बाद आवेदक का कृषि मंत्रालय द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा.
•    इसके बाद आगे की जरूरी फॉर्मेलिटी पूरा करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें.
•    मालूम हो कि आपका आवेदन ऑटोमेटिक आपके चुने हुए बैंक में चला जाता है.
•    बैंक द्वारा वेरिफिकेशन होने के बाद, आपके फोन पर मैसेज द्वारा पूरी जानकारी मिल जाएगी.
•    फिर 60 दिनों के भीतर बैंक द्वारा लोन प्रोसेस हो जाएगा.

POST A COMMENT