Solar tree : रोशन होगी राम की नगरी, सोलर ट्री से जगमग होंगे पार्क, बिजली भी बचेगी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Solar tree : रोशन होगी राम की नगरी, सोलर ट्री से जगमग होंगे पार्क, बिजली भी बचेगी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

रामनगरी अयोध्या में 40 पार्कों का चयन किया गया है. इन पार्कों में सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं. अयोध्या नगरी को सोलर सिटी में विकसित करने के क्रम में यह सोलर ट्री विशेष आकर्षण बनेंगे. शहर के 40 पार्कों में से 18 पार्कों में ढाई किलो वाट की क्षमता के सोलर ट्री लगेंगे जबकि 22 पार्कों में 1 किलोवाट क्षमता के सोलर ट्री लगेंगे

Advertisement
Solar tree : रोशन होगी राम की नगरी, सोलर ट्री से जगमग होंगे पार्क, बिजली भी बचेगी, पढ़ें पूरी रिपोर्टअयोध्या के पार्कों में दूधिया रोशनी बिखेरेंगे सोलर ट्री

उत्तर प्रदेश में पहली बार रामनगरी अयोध्या में ऐसे पेड़ लगाई जा रहे हैं जो सौर ऊर्जा से चार्ज होंगे और रात में फिर दूधिया रोशनी में चमकेंगे. रामनगरी अयोध्या को सोलर सिटी में विकसित किए जाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. अयोध्या में पार्कों को सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण के माध्यम से सुंदर बनाने पर भी काम चल रहा है. पूरे शहर में 40 पार्कों में सोलर ट्री (Solar tree) की स्थापना की जा रही है. वहीं अब तक 12 पार्कों में सौर ऊर्जा के माध्यम से चमकने वाले सोलर ट्री को लगाया भी जा चुका है.  रामनगरी अयोध्या प्रदेश का पहला ऐसा शहर होगा जिसको सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. बिजली पर निर्भरता खत्म करने के लिए रामनगरी को सजाने के लिए यूपी-नोएडा नए-नए तरह के प्रयोग कर रहा है.

 रात में दूधिया रोशनी से चमकेंगे सोलर ट्री (Solar tree)

रामनगरी अयोध्या में 40 पार्कों का चयन किया गया है. इन पार्कों में सोलर ट्री (Solar tree)  लगाए जा रहे हैं. अयोध्या नगरी को सोलर सिटी में विकसित करने के क्रम में यह सोलर ट्री विशेष आकर्षण बनेंगे. शहर के 40 पार्कों में से 18 पार्कों में ढाई किलो वाट की क्षमता के सोलर ट्री लगेंगे जबकि 22 पार्कों में 1 किलोवाट क्षमता के सोलर ट्री लगेंगे. सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले ये वृक्ष दिन में सूर्य की रोशनी से चार्ज होंगे और फिर शाम होते ही अपनी मनमोहक रोशनी से पार्कों में दूधिया रोशनी बिखेरेंगे. यूपी नेडा अयोध्या नगरी में नए-नए तरह के प्रयोग कर रहा है जिससे कि शहर को खास तरह के सोलर उपकरण के माध्यम से सजाया जा सके.  सोलर सिटी के रूप में विकसित होने के बाद अयोध्या शहर की बिजली के ऊपर निर्भरता कम हो जाएगी. इससे सरकार का राजस्व भी बचेगा. 

ये भी पढ़ें :Solar Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनेगा यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेस वे

अयोध्या की गलियों से लेकर पार्क भी सौर ऊर्जा से होंगे रोशन

यूपी नेडा अयोध्या की गलियों, प्रमुख चौराहे , घाट के साथ-साथ पार्कों को भी सौर ऊर्जा सिस्टम से लैस किया जा रहा है. एक करोड रुपए से अधिक के इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है. यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पांडे ने बताया की 18 बड़े पार्कों में से 12 पार्कों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. इन पार्कों में फाउंडेशन बनाने का काम शुरू हो गया है. शेष 6 बड़े और 22 छोटे पार्कों का चयन किया जा रहा है. बड़े पार्कों में ढाई किलो वाट का सोलर सिस्टम लगेगा जिसमें लगभग 20 सौर ऊर्जा से संचालित लाइटे जलेगी.

सोलर ट्री से जगमग होंगे ये पार्क

रामनगरी अयोध्या में सोलर ट्री के माध्यम से  पार्कों को सजाया जा रहा है. शहर के  कमिश्नर कार्यालय के पास का पार्क, सर्किट हाउस पार्क, अंजनी पुरम पार्क, शक्ति नगर पार्क, अवध विहार कॉलोनी पार्क, शास्त्री पार्क, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, कौशलपुरी पार्क, बहादुरगंज पार्क और नलकूप वाला पार्क में सोलर ट्री लगाए जाएंगे. पार्कों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सोलर ट्री के ऊपरी हिस्से में सोलर प्लांट लगे होंगे और पत्तियों के निचले हिस्से से रात में प्रकाश मिलेगा.

POST A COMMENT