किसी भी विकसित समाज के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बहुत महत्वपूर्ण है. जब तक महिलाएं आगे बढ़कर अपनी भूमिका नहीं निभातीं, तब तक किसी भी सरकार या नेता के लिए उस समाज को आगे ले जाना मुश्किल है. ऐसे में सरकार सिर्फ पुरुषों को ही नहीं बल्कि महिलाओं को भी आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाती रहती है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने मिशन बिहान की शुरुआत की है. छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्यु ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ की शुरुआत की गई है. ऐसे में क्या है मिशन बिहान आइए जानते हैं.
बिहान योजना छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका की गारंटी का विकल्प बनकर उभरी है. इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के रोजगार एवं आजीविका सृजन के लिए महिला समूहों को मछली पालन के साथ-साथ बत्तख पालन का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इतना ही नहीं, महिलाओं को पालने के लिए मछली और बत्तखें भी दी जा रही हैं. बिहान योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की आय को बढ़ाकर 1 लाख रुपये सालाना से ऊपर ले जाना है. ताकि वो आसानी से अपना जीवनयापन कर सकें.
बिहान मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की आय को बढ़ाकर 1 लाख रुपये सालाना के पार ले जाना है. ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं रोजगार के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना होगा. राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार से कम से कम 1 महिला को बिहान योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों से अनिवार्य रूप से जोड़ना. सार्वभौमिक सामाजिक संगठनों एवं सामुदायिक संगठनों का गठन कर स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं का मार्गदर्शन करना. योजना के अंतर्गत समूहों का संघ बनाकर महिलाओं को व्यापक अवसर प्रदान करना.
बिहान योजना के अंतर्गत ग्रामीण स्तएर पर महिलाओं के द्धारा विभिन्न प्रकार के स्वायं सहायता समूह बनाये जाते हैं. जिन्हें NRLM के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्धारा शिविर लगा कर Training दी जाती है. इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन प्रत्येहक जिले में किया जाता है. इन शिविरों में स्व यं सहायता समूहों की सक्रिय महिलाओं को 14 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता है. इन शिविरों में स्वसयं सहायता समूहों को साप्तासहिक बैठक, संपूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, सुपोषित परिवार, Saving, आंतरिक लेन-देन, उधार वापसी, हिसाब-किताब संधारण, खुले में शौच मुक्त परिवार, सुनिश्चित परिवार, नशामुक्त परिवार से संबंधित जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही ऋण पुस्तिका, रजिस्टकर, बहीखाता (लेजर रजिस्टमर), व्य क्तिगत पास तथा मासिक प्रतिवेदन तैयार करने का भी प्रशिक्षण (Training) दिया जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today