देश के कई हिस्सों में भू-जल के स्तर का तेजी से गिरना किसानों के लिए समस्या बनता जा रहा है. खासतौर पर भारत के उत्तरी भाग और मध्य भाग में यह समस्या गहराती जा रही है. भू जल स्तर के गिरने से खेतों की सिंचाई करने में किसानों को काफी परेशानी होती है. इससे सबसे अधिक समस्या धान की खेती करने वाले किसानों को उठानी पड़ती है. ऐसी ही समस्याओं को देखते हुए यूपी सरकार ने किसानों के लिए अहम कदम उठाया है. यूपी सरकार ने किसानों को सिंचाई में हो रही समस्याओं से निटपने के लिए 'खेत तालाब योजना' शुरू की है. इस योजना के तहत किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए तालाब खुदवा सकते हैं,
इसके लिए सरकार किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. किसान इसका लाभ लेकर एक नया जल स्रोत बनवा कर सिंचाई की समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं. वहीं उस तालाब में मछली पालन करके किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि कैसे किसान खेत तालाब योजना से जुड़कर कम खर्च में तालाब बनवा सकते हैं.
सरकार द्वारा चलाई जा रही खेत तालाब योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के रहने वाले निवासी ही ले सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के एससी-एसटी, अल्पसंख्यक और छोटे-सीमांत किसानों को शामिल किया गया है. आवेदक किसान के पास इन दस्तावेजों का होना भी अनिवार्य है.जैसे, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान का बैंक खाता विवरण और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ में खेत के दस्तावेज होने जरुरी हैं.
सरकार द्वारा संचालित खेत तालाब योजना यूपी के किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. अभी तक राज्य में इस योजना के तहत 2,000 से अधिक तालाब बनवाए जा चुके हैं, जिसके लिए सरकार 50 प्रतिशत तक सब्सिडी भी देती है. इन तालाबों में बारिश का पानी इकट्ठा होता है, जिसका इस्तेमाल सिंचाई और मछली पालन के लिए भी कर सकते हैं. इससे ट्यूबवेल पर निर्भरता खत्म हो जाती है और किसानों को कम खर्च में सिंचाई का साधन और आमदनी का बेहतर जरिया भी मिल जाता है.
ये भी पढ़ें;- फसल नुकसान के मुआवजे वाले पोर्टल पर सामने आई बड़ी गड़बड़ी, अब क्या करें किसान?
किसानों द्वारा तालाब बनवाने पर जिसका आकार (22×20×3) मीटर होता है, इसके लिए सरकार द्वारा 1,05,000 रुपये इकाई लागत निर्धारित की गई है. इसमें लाभार्थी किसानों को 52,500 रुपये का अनुदान दिया जाता है. वहीं बड़े तालाब बनवाने पर जिसका आकार (35×30×3) मीटर होता है, इसके लिए सरकार द्वारा 2,28,400 रुपये इकाई लागत रखी गई है और किसानों को 1,14,200 रुपये तीन किस्तों में भेजे जाते हैं.
खेत तालाब योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थी इस लिंक पर जाकर आवेदन करें. आवेदन करते वक्त मांगे गए दस्तावेजों में दी गई जानकारी को भर दें. ऐसे में यूपी के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today