Mar 27, 2023 वर्धा के एक युवा किसान ने छोटे किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जुगाड़ से बनाया पावर विडर, पावर टिलर और छोटा ट्रैक्टर. क्षेत्र के किसान हुए मुरीद. अब तक डेढ़ सौ मशीनें बेचीं. किसानों का पैसा और समय दोनों की बचत करने का दावा किसान ने किया. जानिए युवा किसान की कहानी.