ग्रामीण क्षेत्रों में मछली पालन (Fish Farming) कमाई का बढ़िया स्रोत बना है. मछली उत्पादन को बढ़ाने के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा विशेष सलाह जारी की जाती है. इसकी कड़ी में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के वैज्ञानिक डॉक्टर शशिकांत ने मत्स्य पालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. डॉ शशिकांत ने बताया कि जुलाई माह में तालाब में स्पॉन डालने के 15 दिन बाद ही रासायनिक उर्वरक का प्रयोग करें तथा मछली पालक अपने तालाब में फिंगरलिंग 6,000 से 8,000 या ईयरलिंक 2,000 से 4,000 प्रति एकड़ की दर से डालें.
उन्होंने बताया कि ब्रूडर तालाब में पूरक आहार का प्रयोग मछली के कुल शरीर भार का 2 से 3% की दर से ही करें तथा मछली बीज उत्पादक अपनी हैचरी से रोहू, कतला, मृगल, ग्रास कार्प, कमान कार्प और सिल्वर कार्प से स्पॉन के उत्पादन के लिए प्रबंध करें. डॉ शशिकांत बताते हैं कि तालाब में चूने का प्रयोग 15 दिन के अंतराल पर पीएच मान के अनुसार 10 से 15 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करते रहे. जुलाई के महीने में एक बार जैविक उर्वरक के रूप में गोबर 400 किलोग्राम, सरसों की खली 100 किलोग्राम, एसएसपी 15 से 20 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें साथ ही रासायनिक एवं जैविक उर्वरक के बीच 15 दिन का अंतराल रखें .
डॉ कांत ने बताया कि वर्षा होने और आर्द्रता ज्यादा होने के कारण तालाब के पानी में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम हो जाने की संभावना रहती है, इस तरह की संभावना होने पर ऐड ऑक्सी नाम की दवा 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करना चाहिए. वैज्ञानिक ने मत्स्य पालकों को सलाह दी है कि तापमान अधिक होने पर पूरक आहार की मात्र आधा कर दें. तथा मछली पालक सुबह- शाम 2 घंटा और एयररेटर का प्रयोग करें.
वैज्ञानिक डॉ शशिकांत ने कहा कि ब्रूडर तालाब, ग्रोवर तालाब और नर्सरी तालाब में जलीय जीव किट अधिक होने पर जैविक और रासायनिक उर्वरक के प्रयोग के दो दिन पहले बूटॉक्स या टैनिक्स या टिक आउट या कलियर में से कोई एक दवा 10 से 12 बजे के बीच अच्छा मौसम होने पर 80 से 100 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें. छिड़काव के दिन पूरक आहार का प्रयोग बंद कर दें. तथा तालाब को संक्रमण मुक्त रखने के लिए प्रति महीने 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से पोटेशियम परमैंगनेट का घोल बनाकर छिड़काव करें. मछली पालक सरकार की इस विशेष सलाह को अपनाकर मछली का उत्पादन बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
सिद्धार्थनगर के काला नमक चावल को मिला देश का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार, ODOP ने दिलाई नई पहचान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today