उत्तर प्रदेश में मछली पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य में इससे जुड़ी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभाग को तालाब और पोखरों के ऑनलाइन आवंटन के लिए पोर्टल बनाने काे कहा है, ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ आवंटन हो.
इसी से उसे आगे चलकर दूध और उससे आमदनी भी होती है. इसलिए, पशुपालक यह चाहता है कि उसके यहां बछिया का जन्म हो. वहीं बहुत से किसान रजिस्ट्रेशन करवा रहे है, जिससे उनकी गाय बछिया को जन्म दे सकें.
गिद्धों की पहचान प्रकृति के निशुल्क सफाईकर्मी के रूप में है. पिछले कुछ दशक में Painkiller Medicines का सीधा असर गिद्धों के वजूद पर ऐसा पड़ा कि कुदरत के ये Sanitation Worker अब विलुप्त होने की कगार पर आ गए है. लिहाजा दुनिया भर की सरकारों को गिद्ध संरक्षण के लिए मुहिम तेज करनी पड़ी. यूपी में भी इस तरह की मुहिम चल रही है.
10वीं तक पढ़ाई करने के बाद लवलेश कुमार का रुझान डेयरी फार्मिंग कर तरफ बढ़ने लगा. हमारे पास साहीवाल नस्ल की गाय को हम हरियाणा के जींद जिले से लेकर आए थे. उस वक्त एक गाय की कीमत 80 हजार रुपये थी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिखाया गया है कि एक किसान खुद के शरीर पर पेट्रोल डालने की कोशिश कर रहा है और कुछ लोग उस किसान को रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो मेरठ जिले के मवाना तहसील का बताया जा रहा है.
डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि अधिकांश बकरियां लघु, सीमांत किसान या भूमिहीनों द्वारा मांस, दूध, त्वचा, बाल, फाइबर और खाद का एवं आजीविका के लिए पाली जाती है.
डॉ. वर्मा के मुताबिक, गिर नस्ल की गाय और मुर्रा नस्ल की भैंस का पालन आज डेयरी फार्मर्स कर रहे हैं. क्योंकि गिर नस्ल की गायें दिन में 15 लीटर तक दूध दे सकती हैं. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा बताते हैं कि मुर्रा नस्ल की भैंस अन्य भैंसों की तुलना में काफी अलग होती है.
वरुण ने बताया कि गाय-भैंस के लिए खुद ही चारा तैयार करते हैं. क्योंकि हम गेहूं-चावल की खेती भी करते है. वहीं इनकी गोशाला पूरी तरह ऑटोमैटिक है, मशीनों के जरिए गाय-भैंस से दुध निकाला जाता है.
डॉ. शर्मा के मुताबिक, मेरठ जनपद में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 28 सुपरवाइजर एवं 212 गणनाकारों को पशुगणना के लिए चयनित किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में 593 गावों एवं शहरी क्षेत्र में 324 वार्डो में पशुगणना का कार्य किया जाएगा.