स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर ध्वजारोहण में फतेहपुर जिले की दो लखपति दीदी विशेष अतिथि के रूप में होंगी शामिल. प्रदेश की 14 "लखपति दीदियां लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में होंगी शामिल. महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भरता की ओर उनके प्रेरक सफ़र के लिए विशेष रूप से किया जा रहा सम्मानित.
Bird Flu Alert in UP: सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारियों को एवियन इंफ्लुएंजा के लक्षण, संक्रमण के तरीके और उससे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी जाए. साथ ही उन्हें पीपीई किट सहित सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, जिससे वे सुरक्षित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें.
UP News: मामले में उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में निराश्रित गोवंश से रोजाना औसतन 54 लाख किलोग्राम गोबर प्राप्त होता है. इस गोबर को सीबीजी संयंत्रों में प्रोसेस किया जा सकेगा.
UP News: गो-सेवा आयोग के ओएसडी डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना की तकनीकी सलाहकार डॉ. शुचि वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर (बायोटेक्नोलॉजी), रामजस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय हैं. इन्होंने गोबर से बायोप्लास्टिक निर्माण की प्रभावी तकनीक विकसित की है. आयोग में उन्होंने अपने किए गए शोधों पर व्याख्यान भी प्रस्तुत किया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today