Chicken Biryani for Dog गली-सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को हर रोज अब बिरयानी खाने को मिलेगी. बेशक सुनने में ये बात कुछ अजीब लगे, लेकिन हकीकत में ऐसा हो रहा है. आवारा कुत्तों की आक्रमकता को कम करने के लिए ये एक नई पहल शुरू की गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि भूख और शरीर में होने वाली न्यूट्रीशन की कमी के चलते कुत्ते आक्रामक हो जाते हैं. ये नई पहल कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में शुरू की है. बेंगलुरू के नगर निगम ने आम लोगों से भी इस पहल के साथ जुड़ने की अपील की है.
मौजूदा वक्त में भी बड़ी संख्या में लोग आवारा कुत्तों को गली-सड़क पर खाना खिला रहे हैं. इस पहल के तहत हर रोज गली और सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को चिकन बिरयानी खाने को दी जाएगी. करीब पांच हजार कुत्तों को ये बिरयानी दी जाएगी. कुत्तों के ऐवरेज वजन 15 किलो को ध्यान में रखते हुए बिरयानी दी जाएगी.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुत्तों की भूख कम करने और शरीर में होने वाली न्यूट्रीशन की कमी को दूर करने के लिए चिकन बिरयानी बनाई जा रही है. इस बिरयानी को 100 ग्राम चावल, 150 चिकन, 100 ग्राम सब्जी और 10 ग्राम तेल से तैयार किया जा रहा है. एक कुत्ते को करीब पौने चार सौ ग्राम बिरयानी खाने को दी जाएगी. एक कुत्ते की बिरयानी पर 22.42 रुपये का खर्च आएगा. हर रोज करीब पांच हजार कुत्तों को बिरयानी खाने के लिए दी जाएगी. शहर को आठ जोन में बांटा गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरू में करीब 2.8 लाख आवारा कुत्ते हैं. इसमे से करीब 25 हजार कुत्तों को शहर के दूसरे लोग भी खाना खिला रहे हैं. अब नगर निगम की योजना है कि वो शहर के 100 से 125 पॉइंट पर कुत्तों को खाना खिलाएगा. इसके लिए शहर की संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी. अभी कुत्तों को खिलाई जा रही बिरयानी पर होने वाले खर्च के लिए करीब तीन करोड़ का बजट रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Fish Farming: कोयले की बंद खदानों में इस तकनीक से मछली पालन कर कमा रहे लाखों रुपये महीना
ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today