अब लोगों को सताएगी उमस भरी गर्मी; UP के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

अब लोगों को सताएगी उमस भरी गर्मी; UP के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

UP Weather News: अगर बात प्रदेश में तापमान की करें तो फतेहगढ़ में 36.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मुरादाबाद में 36℃, कानपुर शहर में 35.7℃, वाराणसी बीएचयू में 34.7℃, प्रयागराज में 34.8℃, झांसी और उरई में 34.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. यहां आईएमडी ने 22 जुलाई तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.

 यूपी में गर्मी का धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. यूपी में गर्मी का धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 21, 2025,
  • Updated Jul 21, 2025, 6:55 AM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश की बौछारें पड़ रही हैं, कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज बारिश तो हो रही है. मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई यानी सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में भी अच्छी बारिश के आसार हैं. साथ ही 56 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में आज उमस भरी गर्मी लोगों को सताने वाली है. आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल.

बीते रविवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर आदि में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के पश्चिम तराई इलाकों में अच्छी बारिश के संकेत हैं. इस समय प्रदेश में ठीक-ठाक गर्मी पड़ रही है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ ही बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार

इसके साथ ही सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बांदा, बहराइच, चित्रकूट, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सहारनपुर और शामली में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए है. साथ ही मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. 

22 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

वहीं बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. अगर बात प्रदेश में तापमान की करें तो फतेहगढ़ में 36.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मुरादाबाद में 36℃, कानपुर शहर में 35.7℃, वाराणसी बीएचयू में 34.7℃, प्रयागराज में 34.8℃, झांसी और उरई में 34.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. यहां आईएमडी ने 22 जुलाई तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.

यूपी में बारिश से अब तक 18 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. उप्र राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 8 लोग डूबने से मरे और 2 की मौत सांप काटने से हुई. जिला-वार देखें तो चित्रकूट, मुरादाबाद, गाज़ीपुर, बांदा, महोबा और ललितपुर में मौतें दर्ज की गई हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. आपको बता दें कि बारिश की रफ्तार कम होने के बाद यूपी में गर्मी धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. इस समय दिन के समय चिलचिलाती धूप हो रही है.

ये भी पढ़ें-

UP News: बांदा की अनाज मंडी में भरा पानी, हजारों क्विंटल अनाज बर्बाद, परेशान व्‍यापारियों ने लगाई गुहार

किसान आत्महत्या कर रहे, मंत्री मोबाइल पर रम्मी खेल रहे, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री पर बड़ा हमला

यूपी में 18 की मौत, राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, उत्तराखंड, बंगाल और हिमाचल में अलर्ट जारी

MORE NEWS

Read more!